नीमच से राजेश भंडारी

नीमच |   कन्याओं को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान पवित्र पुनित कार्य है बेटियां ईश्वर का वरदान हमें इनका करें सम्मान करना चाहिए भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार भी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कि दिशा में निरंतर कार्य कर रही है और महिलाओं के हितों की रक्षा कर समाज में उन्हें समानता का अवसर प्रदान कर रही हैं आज हमारे देश में महिलाएं पंच से लेकर देश की राष्ट्रपति पद तक हैं बेटी लक्ष्मी का अवतार होती हैं आराध्या वेलफेयर सोसाइटी एक अच्छा सराहनीय कार्य कर रही हैं इनका कार्य प्रशंसनीय हैं आराध्या वेलफेयर सोसायटी संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि आज संस्था द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया व डोनर एडवोकेट शैलू पोरवाल, श्रीमती इंदू पोरवाल के सहयोग से शासकीय जिला अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड में पहुंचकर कन्याओं को जन्म देने वाली 27 माताओं को मोतियों की माला पहनाकर कर सम्मानित किया और बच्चियों के लिए कपड़े, बिस्किट, खिलौने, दलिया आदि भेंट किया | इस अवसर पर अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि गोयल (यादव), गजेंद्र शर्मा मास्टर साब, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ स्वप्निल वघवा, छात्र संघ सचिव आदित्य सिंह शिवाजी, सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, समाजसेवी रिखब गोपावत, मोमू लालवानी, विक्की छावड़ा, योगेश पर्खिया, ओमप्रकाश भंवरासा, समाजसेवी श्रीमती मीना रोहिड़ा, प्रियंका पर्खिया, शोभा रोहिड़ा, रितु भंभानी, दिव्या चावला, अंजली चावला सहित संस्था के कई सदस्य उपस्थित थे |