भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मनाया नर्स दिवस
नीमच से राजेश भंडारी
नीमच | भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा शासकीय जिला चिकित्सालय पहुंचकर नर्स दिवस मनाया गया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. स्वप्निल वधवा ने बताया कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के माननीय प्रदेश संयोजक डॉ. अभिजित देशमुख जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जा रहा है प्रदेश में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के द्वारा विभिन्न आयोजन हो रहे हैं उसी कड़ी में आज हमने राजमाता विजयराजे सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय में पहुंच कर स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सेस के योगदान को याद करते हुए और उनके प्रति सम्मान आभार प्रकट करने के उद्देश्य से अस्पताल स्वास्थ्य सेवाएं देने वाली 30 नर्सों का माला पहनाकर और प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया है | इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा कि किसी सेहत संबंधी समस्या को ठीक करने में डॉक्टर का काम तो महत्वपूर्ण होता ही है लेकिन नर्स के काम को भी कम नहीं आंका जा सकता। नर्स ही होती है जिसके ऊपर मरीज के उपचार की जिम्मेदार होती है। मरीजों के प्रति उनकी सेवा, साहस और उनके सराहनीय कार्यों के लिए यह दिन महत्व रखता है। कोरोना महामारी के दौरान डॉक्टरों के साथ नर्सों ने भी दिन-रात मरीज़ों की सेवा बिना आराम किए हुए कि थी जिसे भुलाना असंभव है। हम उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आज नर्स दिवस पर उनका सम्मान करते हैं |
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, महामंत्री सुखलाल पंवार, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला संयोजक डॉ. स्वप्निल वधवा, विनीत सेठिया, अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौरव तिवारी, जीतू तलरेजा पुष्कर सिंह चौहान, देवेंद्र यादव, मीनू चन्द्रप्रकाश लालवानी, मनीष शर्मा, अंकित श्रीवास्ताव, महेंद्र छपरी, योगेश पर्खिया, सम्यक जैन, पंकज बैरागी, आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन पुष्कर सिंह चौहान ने किया कार्यक्रम के अंत में आभार कार्यक्रम संयोजक डॉ स्वप्निल वधवा ने माना |