बहादुरगढ़। शहर के धर्म विहार एरिया में रह रहे उत्तर प्रदेश मूल के एक युवक की गला रेतकर व सिर में चोट मारकर हत्या किए जाने के मामले में राजफाश हो गया है। उसकी पत्नी ही कातिल निकली, लेकिन वारदात में महिला के एक परिचित के भी शामिल होने का शक है। इसको लेकर पुलिस ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन पति की हत्या के आरोप में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में महिला ने बताया है कि उसका पति उसके काफी समय से प्रताड़ित कर रहा था। इसी से तंग आकर उसने यह कदम उठाया। आरोपित महिला को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। इधर, सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद शव उसके भाइयों को सौंपा गया। मृतक भानूप्रताप (36) हरदोई जिले के उसैनापुर का रहने वाला था। वह पत्नी और दो बच्चों के साथ दिल्ली रोड पर श्यामजी कॉम्प्लेक्स के पास किराये पर रहता था। उसकी हत्या शनिवार की रात में की गई।

हत्या के बाद शव के पास बैठी रही आरोपित पत्नी

मृतक भानूप्रताप चार भाइयों में बड़ा था। कई साल से बहादुरगढ़ में रहता था। वह ढाबे पर काम करता था जबकि उसकी पत्नी कुसुम फुटकर दुकान चलाती रही है। दो बच्चों में बड़ा लड़का है और छोटी लड़की। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर तकरार होती थी। शनिवार की शाम को किसी पड़ाेसी ने दोनों के बीच झगड़ा होने से इनकार किया, लेकिन इसी रात भानूप्रताप की हत्या कर दी गई। शव को बिस्तर पर ही रखकर उसकी आरोपित पत्नी रातभर वहीं बैठी रही। मृतक का बेटा बाहर रोता रहा। हर परिचित से कहता रहा, मेरे पापा खत्म हो गए। इधर, आरोपित महिला इस हत्या को छिपाने की कोशिश में लगी रही।

मृतक की पत्नी पर शक हुआ तो उससे पूछताछ शुरू की

शव को गांव लेकर जाने के लिए सीधे एंबुलेंस बुला ली गई, लेकिन जब एंबुलेंस चालक ने हालात देखे तो वह वापस चला गया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक का भाई यहां पहुंचा। पुलिस भी पहुंची। मौके के हालात देख पहली नजर में ही मृतक की पत्नी पर शक हुआ तो उससे पूछताछ शुरू की गई। जहां पर यह परिवार रहता है, वहां पड़ाेस में और भी कई किरायेदार हैं, लेकिन सभी कामगार हैं। एक-दो पड़ोसी को सुबह ही हत्या का पता लग गया था, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी।

पुलिस की पूछताछ में यह पता लगा

इधर, पुलिस की पूछताछ में पता लगा कि भानूप्रताप की हत्या उसकी पत्नी ने ही की। इसके बाद शहर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शक जताया जा रहा है कि वारदात में महिला का एक परिचित भी शामिल है, लेकिन उसके संबंध में पुलिस ने अभी कुछ सार्वजनिक नहीं किया है। शहर थाना प्रभारी दिनकर ने बताया कि आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि महिला ने पति की ओर से प्रताड़ित किए जाने के बाद यह कदम उठाया। भानूप्रताप के सिर में ईंट और गर्दन पर चाकू से वार किए गए।

शव को गांव लेकर जाने के लिए सीधे एंबुलेंस बुला ली गई, लेकिन जब एंबुलेंस चालक ने हालात देखे तो वह वापस चला गया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मृतक का भाई यहां पहुंचा। पुलिस भी पहुंची। मौके के हालात देख पहली नजर में ही मृतक की पत्नी पर शक हुआ तो उससे पूछताछ शुरू की गई। जहां पर यह परिवार रहता है, वहां पड़ाेस में और भी कई किरायेदार हैं, लेकिन सभी कामगार हैं। एक-दो पड़ोसी को सुबह ही हत्या का पता लग गया था, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी थी।