यूं तो पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है, जो विश्वास, प्यार ,सम्मान और आपसी समझदारी पर टिका होता है. हालांकि, जब इस पवित्र रिश्ते में हवस और वासना की एंट्री हो जाती है तो फिर इसका भयावह रूप देखने को मिलता है. ऐसी ही एक झारखंड के गुमला जिले से सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी तीसरी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने एक, दो नहीं बल्कि तीन महिलाओं से शादी की थी, जो कि समय के साथ उसके लिए ‘जी का जंजाल’ बन गई थी.

गुमला जिले के रहने सिसई थाना क्षेत्र में रहने वाले शमशाद ने एक, दो नहीं बल्कि तीन शादियां की थीं. पहली पत्नी ने शमशाद को छोड़ दिया था. जिसके बाद उसने अफसाना खातून से दूसरी शादी की थी. दो शादियां करने के बाद भी शमशाद अंसारी का मन नहीं भरा और उसने तीसरी शादी रांची के नगडी थाना क्षेत्र के रहने वाली रिजवाना परवीन कर ली. शमशाद ने तीसरी शादी आज से लगभग 7 महीने पहले 6 नवंबर 2024 की थी.

दुपट्टे से गला दबाकर की हत्या

शादी के बाद रिजवाना और अफसाना दोनों एक ही घर में रह रही थी. जिस कारण दोनों महिलाओं में पति शमशाद के साथ रहने को लेकर विवाद होता था. साथ ही दहेज को लेकर भी रिजवाना से पति-पत्नी का विवाद चल रहा था. इस बीच 28 जून की रात पति शमशाद ने अपनी दूसरी पत्नी अफसाना के साथ मिलकर रिजवाना पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और फिर दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

परिवार ने जताया था हत्या का शक

इसके बाद दोनों आरोपियों ने हत्या की घटना को हादसे का रूप देने की कोशिश की. नवविवाहित रिजवाना की मौत की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले ससुराल पहुंच गए और बवाल करना शुरू कर दिया. उन्होंने रिजवाना की लाश का देखकर शक जताया कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि प्री प्लान मर्डर है. इसके बाद मृतका के परिजनों ने सिसई थाने पहुंचकर पति शमशाद अंसारी और उसकी दूसरी पत्नी अफसाना परवीन सहित अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

पति के साथ रहने को लेकर था दोनों पत्नियों में विवाद

शक होने पर पुलिस ने पति शमशाद और उसकी दूसरी पत्नी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी. इस दौरान कुछ ही समय में दोनों आरोपी टूट गए. पति-पत्नी ने कबूल किया कि उन्होंने ही दहेज की लालच में इस हत्या की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पहले कुल्हाड़ी से हमला कर रिजवाना को घायल किया था और फिर दुपट्टे से गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि पति के साथ रहने को लेकर भी दोनों पत्नियों में अक्सर विवाद होता रहता था.