गुरुग्राम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा में बिजली के दाम चार गुना बढ़ाकर सरकार ने जनता को जोर का झटका दिया है। पहले से हर चीज में जनता महंगाई झेल रही है। ऐसे में बिजली के दाम बढ़ाकर सरकार ने जनविरोधी चेहरा उजागर किया है।

उन्होंने भाजपा सरकार से जवाब मांगा कि क्या जनता ने इस दिन के लिए वोट दिया था। पंकज डावर ने कहा कि जिनका बिजली बिल अब तक 900 रुपये आता था, वह अब सीधे 4000 आएगा। सरकार ने प्रति किलोवाट 75 रुपये चार्ज भी लगाने का काम किया है। जून में जिन लोगों के बिल आए हैं, उन्हें नए स्लैब से बिल भेजे गए हैं।

एक तो गर्मी में सरकार बिजली की आपूर्ति पूरी नहीं कर पा रही, लोग परेशान हैं। ऊपर से सरकार ने बिजली महंगी कर दी है। कहा कि सरकार जनहितैषी होने का दावा तो करती है, लेकिन धरातल पर ऐसा है नहीं। बिजली के दाम बढ़ाना ठीक नहीं है। कांग्रेस पार्टी इसका खुलकर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि सरकार बढ़ाए गए बिजली के दामों को वापस ले।

बिजली दरों में बढ़ोत्तरी कर जनता को लूट रही भाजपा सरकार: बुवानीवाला

बिजली की दरों में हुई चुपचाप बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग उठाते हुए हरियाणा प्रदेश कांग्रेस उद्योग सेल के चेयरमैन व गुरुग्राम जिले के उप प्रभारी अशोक बुवानीवाला ने कहा कि भाजपा ने एक ही झटके में बिजली को चार गुना तक महंगा कर दिया। यानी जिन आम परिवारों को 900 से 1000 रुपये तक बिल देना पड़ता था, उन्हें अब 4000 से 5000 रुपये बिल थमाया जा रहा है।

मंगलवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि गर्मी और उमस भरे इस मौसम में बिजली के कई-कई घंटे के कट और दूसरी तरफ महंगाई की मार ने आम आदमी को बेहाल कर दिया है। जब से भाजपा सत्ता में आई है, आम आदमी को इसी तरह दोहरी मार से पीसा जा रहा है। आज पूरे प्रदेश के हालात ये है कि बिजली-पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं न मिलने से आमजन में त्राहिमाम मचा हुआ है।

बुवानीवाला ने कहा कि बिजली की दरें महंगी होने के चलते लोगों को भारी भरकम बिल मिलने लगे हैं।कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान प्रदेश में चार नए पावर प्लांट और एक न्यूक्लियर पावर प्लांट की स्थापना की गई थी। जबकि भाजपा राज में एक भी यूनिट बिजली उत्पादन का काम नहीं किया गया। बावजूद इसके यह सरकार 10 साल से लगातार बिजली की दरों में बढ़ोतरी करती जा रही है।