अमृतसर: नोट बदलने वाले कुलदीप सिंह की लूट के दौरान हत्या, 12 लाख की लूट

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर जिले के हाल बाजार में स्थित त्रिमूर्ति कांप्लेक्स में कटे फटे और पुराने नोट बदलने वाले कुलदीप सिंह की सोमवार की दोपहर लूट के दौरान हत्या कर दी गई। बाइक पर सवार दो लुटेरों ने दुकान में घुसकर कुलदीप सिंह और उनके बेटे को बुरी तरह जख्मी कर दिया।
वारदात के समय आरोपित दुकान में रखे 12 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दीपक को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना के तुरंत बाद बाप-बेटे को किसी तरह अस्पताल ले जाया गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दीपक अपने पिता कुलदीप के साथ मिलकर हाल बाजार में कटे-फटे नोट बदलने का कारोबार करता है। वह बाजार में टेबल लगाता है और पैसे उन्होंने कुछ साल पहले दुकान लेकर अंदर रखने शुरू कर दिए थे। सोमवार की दोपहर बाइक पर सवार दो युवक नोट बदलवाने के लिए पहुंचे थे।
पैसे ज्यादा होने के कारण बाप बेटा बाइक सवारों की बेसमेंट में बनी अपनी दुकान में ले गए थे। मौका पाते हुए लुटेरों ने दातरों से उन पर हमला कर दिया और वहां रखे 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एसीपी गगनदीप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।