पंजाब में ड्रोन धमाका: कांगनीवाल गांव में घरों के शीशे टूटे, कारें क्षतिग्रस्त

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नही आ रहा है. वहीं पाकिस्तान के ड्रोन अटैक को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट भी सामने आ रही है. पंजाब के जालंधर के ओल्ड होशियारपुर रोड पर कांगनीवाल गांव के बीचों-बीच धमाका हुआ है. इस धमाके में लोगों के घरों के शीशे और दरवाजे टूट गए हैं और गली में खड़ी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है. यही नहीं एक प्रवासी व्यक्ति भी इस धमाके के कारण बुरी तरह से जख्मी हुआ है, जिसे हॉस्पिटल इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है.
ग्रामीणों ने बताया कि 1.30 और 1.45 के बीच में यह धमाका हुआ है और इसमें 5 से 6 घरों का नुकसान हो गया है. वहीं एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लोगों का कहना है कि धमाके के बाद पुलिस यहां पर आई थी और वह पूरा घटनाक्रम देखकर गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा है कि सुबह आकर इस मामले की पूरी तरह से जांच की जाएगी. गांव वालों के चेहरे पर डर का माहौल भी साफ दिखाई दे रहा था.
जालंधर में हुए ड्रोन धमाके
इसके अलावा जालंधर में भी ड्रोन के जरिए धमाके होने की सूचना मिली है. इस सूचना को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी ने कहा है कि उन्होंने ड्रोन जाते हुए देखे हैं और 5 से 6 धमाकों की आवाज सुनी है. वहीं लोग इन धमाकों की आवाज सुनकर रोड पर निकल आए. लोगों ने बताया कि उन्होंने भी धमाकों की आवाज सुनी है, लेकिन कहां धमाके हुए हैं उनके बारे में उन्हें भी कुछ मालूम नहीं है.
कई धमाकों की आवाज
दमकल विभाग के अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि 1 बजकर 45 मिनट पर उन्होंने ड्रोन जाते हुए देखे हैं. इन्होंने कहां जाकर धमाका किया है, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगा कि धमाके कहीं नजदीक ही हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें 5 से 6 धमाकों की आवाज आई थी, जिसके बाद लोग इधर उधर भागने लगे थे. उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें कोई सूचना तो नहीं आई है, लेकिन उन्होंने ड्रोन उड़ते हुए देखे और धमाकों की आवाज सुनी है.
ड्रोन जैसी चीज को देखने का दावा
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि उन्होंने भी धमाकों की आवाज सुनी. स्थानीय निवासी अर्जुन कुमार ने कहा कि उन्होंने ड्रोन जैसी चीज जाते हुए देखी है और धमाके की आवाज भी उन्होंने सुनी है. हरविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने भी धमाकों की आवाज सुनी है और ऐसा लग रहा था कि नजदीक ही कहीं यह धमाके हुए हैं, जिनकी आवाज बहुत तेज से आई थी.