अलवर: अलवर जिले के समीप भिवाड़ी के जिला अस्पताल में शुक्रवार को भामाशाह की मदद से लाखों रुपए के उपकरण दिए गए. इस दौरान भिवाड़ी मैन्युफैक्चर एसोसिएशन के तत्वाधान में भिवाड़ी की फेडरल मुगल और मां फाउंडेशन के द्वारा जिला अस्पताल में 700 बेडशीट, 20 पेशेंट चेयर, 4 बड़े एसी, 2 अलमीरा सहित फ्रिज देकर सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाई. इन सामान की कीमत करीब 10 लख रुपए मानी गई है. इससे भिवाड़ी के निवासियों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी.

अस्पताल को दी कई सुविधाएं
भिवाड़ी मैन्युफैक्चर एसोसिएशन (BMA) अध्यक्ष ने लोकल 18 से कहा कि BMA लगातार जनकल्याण के कार्यों में तत्पर रहता है. कोरोना कॉल में BMA के द्वारा भिवाड़ी जिला अस्पताल में ऑक्सीजन पेनल सहित कई संसाधन उपलब्ध करवा चुके है. भिवाड़ी में हजारों कंपनियां चलती है, अगर हर फेक्ट्री अपनी कमाई का कुछ हिस्सा भिवाड़ी में जनकल्याण कर खर्च करे तो भिवाड़ी के लोगो को किसी भी सुविधा के लिए कही और नहीं जाना पड़ेगा. इसको लेकर लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में रहते है अगर आगे भी कोई जरूरत जिला अस्पताल को होती है तो BMA सदैव आगे रहेगी.

मेडिकल उपकरण BMA ने किया भेंट
वही जिला अस्पताल इंचार्ज डॉक्टर ने बताया कि जिला अस्पताल में भामाशाह की वजह से लगातार जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया जाता है. जिसे भिवाड़ी के जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को असुविधा नहीं होगी. भामाशाहों का मानना है कि जब वो लोग भिवाड़ी में अपना कारोबार चला रहे है. उन्हें जनकल्याण का काम भी भिवाड़ी में ही करना चाहिए.