ऑपरेशन सिंदूर के बीच अंबाला में सुरक्षा के मद्देनज़र ब्लैकआउट घोषित

ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच देश के प्रमुख सैन्य ठिकानों में से एक हरियाणा के अंबाला में आज रेड अलर्ट है. इसी क्रम में अंबाला के डिप्टी कमिश्नर अजय सिंह तोमर ने आज रात के लिए शहर में ब्लैक आउट का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि मौजूदा परिस्थितियों में सार्वजनिक सुरक्षा और रणनीतिक हितों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. उन्होंने इस शहर वासियों से सहयोग की भी अपील करते हुए इसे गंभीरता से पालन करने को कहा है.
डिप्टी कमिश्नर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आज रात जिले में 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बाहर की लाइट, बिलबोर्ड, स्ट्रीट लाइट आदि बंद रहेंगी. हालांकि लोग अपने घर के अंदर दरवाजे खिड़कियां बंद कर लाइट जला सकते हैं. इसके लिए जरूरी है कि सभी दरवाजे और खिड़कियां मोटे पर्दों से पूरी तरह ढंकी हों. उन्होंने इस ब्लैक आउट में शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
बाड़मेर में भी ब्लैक आउट
उधर, राजस्थान के बाड़मेर में आज शाम से ही ब्लैक आउट की घोषणा करते हुए सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. जिला कलेक्टर ने जिले में सभी तरह के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. जिला कलेक्टर के मुताबिक शाम पांच बजे से सभी दुकानें बंद हो जाएंगी. इसके अलावा डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर की परिधि में नागरिकों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. इसी के साथ उन्होंने जिले में आतिशबाजी और ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी है. कहा कि कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आया तो कठोर कार्रवाई होगी.
चंडीगढ़ में आतिशबाजी पर रोक
पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने आतिशबाजी पर रोक लगा दी है. प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 9 मई से 7 जुलाई तक शहर में किसी भी प्रकार के पटाखे, बम या आतिशबाजी प्रतिबंधित है. ये प्रतिबंध शादियों, धार्मिक आयोजनों समेत सभी तरह के कार्यक्रमों और उत्सवों पर भी लागू होगा. इन कार्यक्रमों में ड्रोन का भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. प्रशासन के मुताबिक बम या पटाखों की आवाज से लोगों में दहशत हो सकती है. इस दौरान प्रशासन खाने-पीने के सामन, पेट्रोल डीजल के अलावा फल-सब्जियां जैसी जरूरी वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.