पूजा-पाठ से लेकर नारेबाज़ी तक, सेना के साथ खड़ा है पूरा भारत

पहलगाम में टेरर अटैक के बाद भारत सरकार का ऑपरेशन सिंदूर जारी है. एक तरफ पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा, वहीं दूसरी ओर भारीय सेना उसे करारा जवाब दे रही है. इसी क्रम में पूरा देश एकजुट होकर सेना को समर्थन कर रहा है. देश भर के मंदिरों में भारतीय सेना की सफलता के लिए हवन यज्ञ और पूजा आदि हो रहा है. वहीं शुक्रवार को देश भर के मस्जिदों से भी सेना के समर्थन में आवाज उठी है. अजान के साथ लगभग सभी मस्जिदों से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगे हैं.
जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के यूपी के बलिया, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और मथुरा आदि के सभी बड़े मंदिरों में हवन किया गया. इसी प्रकार राजस्थान के दर्जनों मंदिरों में रणचंडी यज्ञ एवं अन्य तरह की पूजा हुई है. यही स्थिति बिहार और झारखंड के अलावा मध्य प्रदेश व महाराष्ट्र के मंदिरों में भी देखी गई. नागरिकों ने विधि विधान से हवन-यज्ञ और पूजन कर भगवान से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की कामना की है. पूजन के बाद लोगों ने सार्वजनिक तौर पर प्रसाद वितरण किया है.
मस्जिदों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
दूसरी ओर, ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद शुक्रवार को पहली बार जुमे की नमाज हुई. इसके लिए देश भर के मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे. इस दौरान लगभग सभी मस्जिदों में पाकिस्तान मुर्दाबाद और हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगे. नमाज के बाद सभी लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के खात्मे की दुआ की. उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद से लेकर मुरादाबाद, रामपुर, मऊ, देवरिया, मेरठ, मुजफ्फरनगर की मस्जिदों में पाकिस्तान के संपूर्ण विनाश की दुआ की गई है.
मस्जिदों से जारी हुए सार्वजनिक संदेश
इसी प्रकार, बिहार में पूर्णिया, पटना, छपरा और सीवान की मस्जिदों में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए दुआ की गई. इस दौरान तमाम मस्जिदों के इमाम ने सार्वजनिक संदेश जारी करते हुए हिंदुस्तान में सभी धर्मों के लोग मिल जुल कर रहते हैं. यहां ना तो किसी तरह के आतंकी घटना को बर्दाश्त किया जाएगा और ना ही पाकिस्तान जैसे आतंकवाद को समर्थन करने वाले देश को ही अहमियत दी जा सकती है.