नपा परिषद् की बैठक में 11 मिनट में कर दिए 55 प्रस्ताव 
लोहे की जाली की दीवार चढे कांग्रेस पार्षद पहुंचे अध्यक्ष के समक्ष, जताया विरोध
बहु चर्चित भाजपा कार्यालय के लिए भूमि संबंधी प्रस्ताव पास

-राजेश भंडारी

नीमच ।   नगरपालिका परिषद् की बैठक में शुक्रवार को बहुमत का भारी दुरूपयोग देखने को मिला। विपक्ष को सुने बगैर 11 मिनट में बैठक के एजेंडे में शामिल 55 प्रस्ताव को पास कर दिया। पिजंरा बन चुके परिषद् हाल में जब कांग्रेस पार्षदों की सुनवाई नहीं हुई, तो वे जाली की दीवार पर चढ अध्यक्ष की आसंदी के समक्ष पहुंच गए और विरोध दर्ज कराया। बैठक के बाद नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा बहुमत से सभी प्रस्ताव पास करने का दावा किया, तो कांग्रेस पार्षदों ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या करना बताया। नगरपालिका परिषद् की बैठक का एजेंडा जारी होने के बाद संकेत मिलने लगे थे कि परिषद् की बैठक में हंगामा होगा। क्योंकि बैठक में भाजपा कार्यालय के बंगला नं. 60 स्थित खेल मैदान में 20 हजार वर्गफिट भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव समेत कुछ विवादित प्रस्ताव थे, जिसे देखते हुए नपा की बैठक के पूर्व परिषद् हाल में नपाध्यक्ष की आसंदी और पार्षदों के बैठने की जगह के बीच लोहे की जालीनुमा दीवार खड़ी कर दी गई।

बैठक में रखे सभी प्रस्ताव बहुमत से हुए पास-

बैठक में विभिन्न वार्डों के विकास कार्य, विभिन्न विभागों में अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति, नामांतरण  ,भाजपा कार्यालय को भूमि आवंटित करने संबंधी प्रस्ताव बहुमत से पास किए गए भाजपा कार्यालय की भूमि संबंधी प्रस्ताव पास होते ही भाजपा पार्षदों नेभारत माता की जय के नारे भी लगाए। बैठक के आरंभ होने का समय दोपहर 12.30 बजे का था, लेकिन बैठक के पूर्व नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने किसी गुप्त स्थान पर भाजपा पार्षदों की बैठक ली थी, जिसके कारण परिषद् का बैठक आधा घंटा देरी से करीब 1 बजे शुरू हुई। बैठक शुरू होते ही कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति ने शहर में दो दिन छोड़कर जल वितरण का मुद्दा उठाया, उन्होंने नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा से सवाल किए, तो नपाध्यक्ष ने जवाब न देते हुए कार्यालय अधीक्षक से एजेंडे में रखे गए प्रस्ताव का वाचन करने के निर्देश दे दिए, यह देख कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति, कविता मोनू लोक्स और लप्पो आपा अध्यक्ष और पार्षदों के बीच बनी जाली पर चढ गए और अध्यक्ष के समक्ष अपनी बात रखने का प्रयास करने लगे, लेकिन नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कांग्रेस पार्षदों के विरोध को दरकिनार कर कार्यालय अधीक्षक को  एजेंडे में शामिल प्रस्तावों को पढने की कहा, जिस पर उन्होंने प्रस्तावों को न बढते हुए सिर्फ प्रस्ताव क्रमांक ही पढे। यह देख कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति और कविता मोनू लोक्स जाली को पार कर अध्यक्ष की आसंदी के समक्ष पहुंच गए और कहा कि विपक्ष का विरोध भी दर्ज करो, पर उन्होंने विपक्ष को अनसुना कर दिया। नगरपालिका उपाध्यक्ष रंजना परमाल ने भी अपनी मांगों को लेकर विरोध जताया।

कांग्रेस पार्षदों ने लगाए लोकतंत्र की हत्या के आरोप-

कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति, कविता मोनू लोक्स, रंजना सोनकर, लप्पो आपा, रानी मसूदी, हरगोविंद दीवान, भारतसिंह अहीर, सुमित्रा पोरवाल, मनीषा दीवान आदि ने नपाध्यक्ष के इस कृत्य को लोकतंत्र की हत्या करना बताया। 

सीएमओ  को घेरा कांग्रेसी पार्षदों ने-

जैसे ही बैठक समाप्त हुई तो कांग्रेसी पार्षदों ने बाहर पहुंचकर सीमओं पाटीदार मैडम की गाड़ी को घेर लिया कुछ पार्षद गाड़ी पर चढ गए तो साबिर मसूदी 
 गाड़ी के आगे लेट गए कांग्रेसी पार्षदों नेअपने वार्ड में पेयजल सहित अन्य समस्याओं के बारे में कहा कि हमारी कोई नहीं सुन रहा है वजनता को पेयजल भी नहीं मिल रहा है

भाजपा कार्यालय पर मना जश्न-

परिषद की बैठक में भाजपा कार्यालय को आवंटित भूमि संबंधी प्रस्ताव पास होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर जश्न बनया
 भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ,भाजपा नेता संतोष चोपड़ा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर, मिठाई वितरित कर जश्न मनाया।

कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति पर जताई आपत्ति-

कांग्रेस पार्षद मनीषा ओम दीवानने विषय सूची के क्रमांक 8 में कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति पर आपत्ति जताते हुए ऑपरेटर की योग्यता ,वेतन, आदीपर प्रश्न करते हुए जानकारी चाहि कि कोराना के नाम पर रखे गए कर्मचारियों को दोबारा क्यों वापस रखा जा रहा है श्रीमती दीवानने इस संबंधी आवेदन कलेक्टर, परियोजना अधिकारी,नगर पालिका अध्यक्ष व पीठासीन अधिकारी को दिया।

इनका कहना-

सभी प्रस्ताव शहर विकास के थे, जिन्हें  बहुमत से पारित कर दिया है। नीमच में भाजपा का कार्यालय नहीं है, भूमि देने का प्रस्ताव लाया गया था, जिसे भी पारित कर दिया है।  भूमि आवंटन की स्वीकृति देना शासन के हाथ में हैं। कांग्रेस पार्षदों ने हमांगा कर परिषद् ेकी गरीमा को ठेस पहुंचाई है। जो ठीक नहीं है हम विकास संबंधी प्रस्ताव पर सदन में चर्चा चाहते थे लेकिन कांग्रेसी पार्षदों ने चर्चा करने के बजाए मात्र हंगामा किया।

स्वाति चौपड़ा, अध्यक्ष नपा, नीमच

भाजपा जिला कार्यालय के लिए नियमानुसार प्रस्ताव रखा गया है जिसकी स्वीकृति का हम स्वागत करते हैं प्रदेश सरकार की स्वीकृति के बाद नियमानुसार पैसे जमा कर कार्यालय निर्माण संबंधी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।

पवन पाटीदार भाजपा जिलाध्यक्ष नीमच