4 दिन, 8 मौतें, एक तालाब — प्रशासन बेबस, ग्रामीण बोले तालाब में है आत्माओं का साया

झारखंड के गढ़वा जिला में एक मौजूद तालाब मौत वाला तालाब बन गया है. एक के बाद एक चार बच्चे तालाब में नहाने के दौरान डूबने गए. वहीं इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. दो सगे भाई सहित कुल 4 बच्चे तालाब में डूब गए जिनकी उम्र 8 वर्ष से लेकर के 16 वर्ष के बीच है. लोगों को जानकारी मिली तो सभी बच्चों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृतक घोषित कर दिया.
गढ़वा जिले में गढ़वा थाना क्षेत्र के उदसुग्गी गांव में गांव के ही रहने वाले बाबूलाल चंद्रवंशी के दो नाबालिक बेटे जिसमें हरिओम चंद्रवंशी और नारायण कुमार चंद्रवंशी दोनों सगे भाई, गांव के ही दो अन्य बच्चे जिसमें लक्की कुमार और अक्षय कुमार शामिल हैं. सभी गांव के ही तालाब में नहाने के लिए गए थे. नहाने के दौरान सभी बच्चे खेल रहे थे और अचानक पैर फिसलने के कारण एक दूसरे को बचाने के दौरान चारों बच्चे डूब गए.
जब तक स्थानीय लोगों को बच्चों के तालाब में डूबने की जानकारी मिली. तब तक काफी देर हो चुकी थी. हालांकि आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान में सभी को मृत घोषित कर दिया.
बच्चों की मौत से मचा हड़कंप
चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत मामले की सूचना मिलते ही प्रशासन में ही हड़कंप मच गया. मामले की सूचना मिलते ही गढ़वा जिला के एसडीओ संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक बच्चों के परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली. पिछले 5 दिनों में गढ़वा थाना इलाके के दो अलग-अलग गांव के तालाब में डूबने से 8 बच्चों की मौत हो गई है.
पहले भी हो चुकी है घटना
आज की घटना से महज चार दिन पूर्व 11 अप्रैल को गढ़वा थाना क्षेत्र के ही हरैया गांव के नदी आराटोली के तालाब में डूबने के कारण चार युवतियों की मौत हुई थीय मृतकों में गढ़वा थाना के ही हरैया गांव की रहने वाली चंदन सिंह की 10 वर्षीय नाबालिक बेटी लाडो सिंह और जितेंद्र सिंह की 22 वर्षीय बेटी अंकिता सिंह शामिल थीं. इसके साथ ही झारखंड के पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र अंतर्गत पगार गांव के रहने वाले विशिष्ट सिंह नामक व्यक्ति की बेटी रोमा सिंह और पलामू जिला के ही लेस्लीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पगार गांव के रहने वाले अभिषेक सिंह की बेटी मीठी सिंह भी मृतकों में शामिल थीं.
पुलिस अधिकारियों ने ली घटना की जानकारी
महज चार दिनों में दो अलग-अलग तालाबों में डूबकर कुल 8 बच्चों की मौत से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है. तालाब को स्थानीय लोग अब मौत वाला तालाब भी कहने लगे है. फिलहाल गढ़वा जिला के एसडीएम संजय कुमार सहित स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना के संदर्भ में जानकारी ली है.