'रेड 2' ट्रेलर हुआ रिलीज, अजय देवगन और रितेश देशमुख ने मचाई धूम
'रेड' के बाद फिर से 'रेड 2' डालने अजय देवगन 7 साल बाद लौट आए हैं. मूवी का 2 मिनट 34 सेकेंड का ट्रेलर आ गया है जिसमें अजय देवगन फिर से रेड डालने पहुंच गए हैं. लेकिन इस बार वो रेड लखनऊ में नहीं बल्कि दादा भाई मनोहर के घर डालने गए हैं. इस ट्रेलर की शुरुआत का पहले सीन से लेकर आखिरी सीन तक इतना इंगेजिंग है कि आप एक सेकेंड के लिए भी नजरें नहीं हटा पाएंगे.
7 साल बाद लौटे अमय पटनायक
ईमानदार अफसर अमय पटनायक इस बार जिसके घर में रेड डालने पहुंच गए हैं वो काफी शातिर है. ट्रेलर की शुरुआत ही दमदार डायलॉग के साथ होती है. अजय जैसे दरवाजा खटखटाते हैं. 'तो वो कहते हैं दादा मनोहर भाई के खिलाफ वारंट है.' तभी सामने वाला शख्स कहता है 'सामने ये शस्त्र धारी लोग देख रहे हो. ' इसके जवाब में अजय देवगन कहते हैं- 'बाहर सरकारी कर्मचारी देख रहे हो.'
रितेश- अजय की टक्कर
ट्रेलर में जहां अमय पटनायक ईमानदार अफसर के रोल में जमे हैं. तो वहीं, इस बार उनका सामना रितेश देशमुख से हो रहा है. उन्हें भ्रष्ट नेता के तौर पर दिखाया गया है. जिनका राज्य के सीएम से ज्यादा रौब है. देशमुख की मां के रोल में सुप्रिया पाठक हैं. जैसे ही स्क्रीन पर ये दोनों सितारे आमने सामने आते हैं तो नजारा और डायलॉग दोनों और वजनदार हो जाते हैं. सुप्रिया पाठक अमय पटनायक को देखकर रितेश से कहती हैं- कौन हैं ये लल्ला? तभी रितेश कहते हैं- 'अम्मा लखनऊ वाले ताऊजी याद हैं. जिनके घर छापा पड़ा था 7 साल पहले.वही, ईमानदार अफसर आज हमारे घर पधारे हैं. छापा मारने.'
1 मई को होगा धमाका
इस फिल्म का ट्रेलर फुल ऑफ ट्विस्ट और बेहतरीन डायलॉग से भरा है. जो आपको एक सेकेंड के लिए भी बोर नहीं होने देगा. फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक हैं. इसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है. जबकि फिल्म को भूषण कुमार और किशन कुमार ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 1 मई, 2025 को थिएटर में दस्तक देगी.