जयपुर में तेज रफ्तार SUV कार ने सड़कों पर कोहराम मचा दिया। नशे में धुत फैक्ट्री मालिक ने शहर के भीड़ भरे इलाके में 7 किलोमीटर तक रफ्तार में SUV दौड़ाई।बेकाबू कार ने पैदल चल रहे और गाड़ी सवार 9 लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। 7 लोग गंभीर घायल है। घटना सोमवार देर शाम करीब 9.30 बजे की है।पुलिस के अनुसार सबसे पहले शहर की एमआई रोड पर एक तेज रफ्तार कार के वाहनों को टक्कर मारने की जानकारी मिली थी। इसके बाद कार शहर की तंग गलियों में घुस गई।सबसे ज्यादा कहर कार ने नाहरगढ़ थाना इलाके में बरपाया। यहां से करीब एक किलोमीटर दूर कार संकरी गलियों में फंसी तो लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पकड़ लिया।

 

एक घंटे तक सड़कों पर मौत बनकर दौड़ी कार

एडि. डीसीपी (नॉर्थ) बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी ड्राइवर उस्मान खान (62) ने सबसे ज्यादा टक्कर करीब 500 मीटर के एरिया में मारी गई है। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में संतोष माता मंदिर के पास आरोपी ड्राइवर ने पहले स्कूटी-बाइक को टक्कर मारी, फिर सड़क पर गिरे लोगों को कुचलते हुए भाग गया। आरोपी ने थाने के बाहर खड़ी गाड़ियों को भी टक्कर मारी है।

 

एक महिला सहित दो लोगों की मौत

हादसे में शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48), ममता कंवर (50), नाहरगढ़ रोड निवासी मोनेश सोनी (28), मानबाग खोर शारदा कॉलोनी निवासी मोहम्मद जलालुद्दीन (44) घायल हुए।वहीं, संतोषी माता मंदिर के पास निवासी दीपिका सैनी (17), गोविंदराव जी का रास्ता निवासी विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50), अंशिका (24) व लालदास का खाड़ा निवासी अवधेश पारीक (37) को भी घायल स्थिति में हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने ममता कंवर और अवधेश को मृत घोषित कर दिया।

 

नशे में था ड्राइवर, घायलों की हालत गंभीर

नाहरगढ़ रोड पर कार की चपेट में आने वाले 7 घायलों की हालत काफी गंभीर है। उन्हें सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) के ट्रॉमा वार्ड में एडमिट कराया गया है।वहीं, आरोपी उस्मान खान का भी देर रात को ही मेडिकल कराया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार वह काफी नशे में था। आरोपी जयपुर के शास्त्री नगर की राणा कॉलोनी का रहने वाला है।वह विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में लोहे के पलंग बनाने की फैक्ट्री चलाता है। सोमवार शाम हुए इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। इसी के चलते नाहरगढ़ रोड व आसपास के एरिया में चार थानों की पुलिस तैनात की गई।