कांग्रेस पार्टी के नेता और टोंक से विधायक सचिन पायलट युवाओं को काफी पसंद आते हैं. उनकी लोकप्रियता समाज के और लोगों के बीच भी देखी जाती है, लेकिन हाल ही में उनकी फैन फॉलोइंग हरियाणा की सरपंच के रूप में सामने आई है. यंग लेडी संरपंच नैना कांग्रेस नेता सचिन की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्होंने सचिन पायलट को अपना क्रश बताया है. नैना सिरसा से सरपंच हैं.

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देखो सबके क्रश हैं, लेकिन वो बोल नहीं पाते हैं… मेरे अंदर वो हिम्मत है कि मैंने बोल दिया. सचिन पायलट मेरे क्रश हैं. हैं तो हैं… इसमें कोई कुछ भी कमेंट करे, मुझे फर्क नहीं पड़ता है. सचिन पायलट मेरे क्रश थे हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं सचिन पायलट को राजस्थान के सीएम के रूप में देखने की इच्छा जाहिर की.

आखिर क्यों हैं सचिन पायलट क्रश?
जब सरपंच नैना से पूछा गया कि आखिर सचिन पायलट में खास बात क्या है, तो उन्होंने कहा कि वो खूबसूरत, सरल और सौम्य हैं. पर्सेनैलिटी है बंदे की. सरपंच ने कहा कि अभी तक तो मिलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उनसे मिलने की बहुत इच्छा है. उनके साथ एक कप कॉफी अकेले बैठकर जरूर पीना चाहती हूं.

17 साल की उम्र से पसंद करती हैं नैना
नैना झोरड़ इंडिया नेशनल लोकदल की कार्यकर्ता के तौर पर काम करती हैं. उन्होंने कहा कि वो जब 17 साल की थीं, तबसे ही सचिन पायलट को पसंद करती हैं और वो उनके क्रश हैं और वो उनके साथ कॉफी पीना चाहती हैं.

दरअसल, सचिन पायलट का पहली पत्नी सारा से तलाक हो चुका है. वो जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला की बेटी हैं. इसके बाद सरपंच नैना ने जब उन्हें अपना क्रश बताया तो लोगों ने उन्हें दूसरी शादी करने की नसीहत भी दे डाली. सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि क्या कांग्रेस नेता सरपंच नैना से दूसरी शादी करेंगे?

इस पर संरपंच नैना ने जवाब देते हुए कहा कि किसी को अपना क्रश बनाने का मतलब शादी से नहीं होता है. उन्होंने कहा कि सलमान खान को अगर कोई पसंद करता है तो क्या उससे शादी कर लेता है?