शुक्रवार की रात पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में हुई चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई है. यूनिवर्सिटी में एबीवीपी की ओर से स्किट्रोन कार्यक्रम के तहत स्टार नाइट का आयोजन किया गया था, जहां हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा बुलाया गया था. इस दौरान शो देखने आए 2 गुटों के छात्रों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई है. जिसके बाद एक गुट छात्र ने दूसरे गुट के छात्रों पर चाकू हमला कर दिया था. इस हमले में चार लोगों को चाकू लगी थी, जिसमें एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ में शुक्रवार को एबीवीपी ने स्किट्रोन कार्यक्रम रखा था. इसमें परफॉर्मेंस के लिए हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा को बुलाया गया था. हंसी-खुशी यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम चल रहा था. हजारों की संख्या में छात्र कार्यक्रम में पहुंचे थे, लेकिन इसी बीच दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया. एक गुट के छात्र ने दूसरे गुट के छात्रों पर चाकू से हमला कर दिया था.

एक छात्र की मौत

इस हमले में चार छात्र बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसमें से एक छात्र की मौत हो गई है. मृतक छात्र की पहचान आदित्य ठाकुर के तौर पर हुई है, जो हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था. घायल आदित्य को इलाज के लिए तुरंत पीजीआई में भर्ती कराया गया था, जहां कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि यह घटना स्टेज के पीछे ही हुई थी और म्यूजिक के शोर की वजह से बहुत देर तक लोगों को इस बात का पता ही नहीं चल पाया था.

तीन छात्र घायल

आदित्य पंजाब यूनिवर्सिटी में टीचर्स ट्रेनिंग कोर्स कर रहा था वह सेकंड ईयर का छात्र था. इसके अलावा तीन अन्य छात्र भी इस हमले में घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. दो घायल छात्रों की पहचान अनिरुद्ध और अर्जुन के तौर पर हुई हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल छात्रों को पीजीआई में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.