कुणाल कामरा के वकील ने कहा- पुलिस के साथ लगातार संपर्क में हैं, बयान जल्द होगा दर्ज

कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर घिरे हैं. मुंबई पुलिस उनको नोटिस जारी कर चुकी है. मुंबई की खार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कुणाल कामरा उनके कॉन्टैक्ट में हैं. कुणाल वकील के जरिए पुलिस के संपर्क में हैं. खार पुलिस स्टेशन ने कुणाल को 31 मार्च को जांच के लिए और बयान देने के लिए हाजिर होने के लिए कहा है. पुलिस ने कल यानी बुधवार को कुणाल कामरा को दूसरा नोटिस जारी करके पेश होने के लिए कहा था. वहीं, बीजेपी के नेता प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र विधान परिषद में कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया. दरेकर ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा, कुणाल कामरा ने एक पैरोडी गाना गाया, जिसमें उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए व्यक्तिगत और अपमानजनक टिप्पणियां शामिल थीं. दरेकर ने आरोप लगाया कि कामरा ने अपनी टिप्पणियों के जरिए विधायी संस्थाओं की गरिमा का अनादर किया है. पीठासीन अधिकारी संजय केलकर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर नोटिस पर फैसला लेंगे.
कामरा ने माफी मांगने से किया इंकार
कुणाल कामरा ने अपने शो में शिंदे के राजनीतिक करियर पर कटाक्ष करके महाराष्ट्र में बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया. विवाद बढ़ने के बाद कामरा ने कहा है कि वह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे. विवादित टिप्पणी के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मुंबई में खार क्षेत्र स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था. हैबिटैट क्लब वही स्थान है जहां विवादास्पद इंडियाज गॉट लैटेंट शो को शूट किया गया था. शिवसेना विधायक मुर्जी पटेल की शिकायत के आधार पर खार पुलिस ने शिंदे के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए कामरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
टी-सीरीज पर लगाया ये आरोप
इस पूरे विवाद के बीच कुणाल कामरा ने बुधवार को बॉलीवुड स्टूडियो टी-सीरीज पर आरोप लगाया कि उनके स्टैंड-अप स्पेशल नया भारत को लेकर यूट्यूब पर कॉपीराइट उल्लंघन के लिए आपत्ति दर्ज करायी गई है. कामरा ने बुधवार को कॉमेडी स्पेशल से एक नया वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी नीतियों की आलोचना की. कामरा ने यूट्यूब का एक स्क्रीनशॉट एक्सपर शेयर किया, जिसमें दिखाया गया है कि उनका नया वीडियो नया भारत कॉपीराइट प्रतिबंध के कारण ब्लॉक कर दिया गया है और इसलिए दर्शकों को दिखाई नहीं दे रहा है. कॉपीराइट दावों के कारण, वीडियो से राजस्व भी नहीं मिल पाएगा. कॉमेडियन कामरा ने कहा, हैलो टी-सीरीज, पिट्ठू बनना बंद करो. पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से उचित उपयोग के अंतर्गत आते हैं. मैंने गीत के बोल का उपयोग नहीं किया है. यदि आप इस वीडियो को हटाते हैं तो हर कवर गीत को हटाया जा सकता है. क्रिएटर कृपया इस पर ध्यान दें.