जयपुर नगर निगम हैरिटेज में कुसुम यादव का कार्यकाल बढ़ा, जनवरी तक बनी रहेंगी मेयर
जयपुर । जयपुर नगर निगम हेरिटेज की कार्यवाहक मेयर कुसुम यादव का कार्यकाल अगले साल जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। सरकार ने कुसुम का कार्यकाल 60 दिन तक बढ़ाया है। तत्कालीन मेयर मुनेश गुर्जर को पद से हटाने के बाद 24 सितंबर को कुसुम यादव को सरकार ने कार्यवाहक मेयर नियुक्त किया था। उस समय इनका कार्यकाल 60 दिन का था, जो रविवार को पूरा हो गया था। बता दें कि भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी द्वारा चालान पेश करने के बाद मुनेश गुर्जर को सरकार ने पार्षद और मेयर के पद से निलंबित कर दिया था। मुनेश के पति सुशील गुर्जर के साथ दो अन्य व्यक्तियों को पट्टा जारी करने की एवज में रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार किया था। इस प्रकरण में एसीबी ने मुनेश गुर्जर को भी आरोपी बनाया गया था। कुसुम यादव ने साल 2020 में हुए नगर निगम चुनावों में बीजेपी से टिकट न मिलने के बाद बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ा था। उस समय उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी को हराकर वार्ड 74 से चुनाव जीतकर पार्षद बनी। हालांकि जीत के बाद वे खुद बीजेपी गई और उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया। नगर निगम ग्रेटर और नगर निगम हैरिटेज दोनों में चार साल के कार्यकाल के दौरान 2-2 मेयर अब तक नियुक्त हो चुके है।