जयपुर । जयपुर नगर निगम हेरिटेज ने अपनी 297वीं स्थापना वर्षगांठ पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, इसमें जयपुर के मेयर, आईएएस और आरएएस अधिकारी एक साथ जुटे। इस मौके पर अंताक्षरी प्रतियोगिता में अधिकारियों और पार्षदों की टीमों ने जमकर डांस और मस्ती कर समा बांध दिया। 
कार्यक्रम में जयपुर मेयर कुसुम यादव और नगर निगम के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मोतीलाल वर्मा के नेतृत्व में पार्षदों और अधिकारियों की दो टीमों ने हिस्सा लिया। पार्षदों की टीम का नाम ‘छबीले’ और अधिकारियों की टीम का नाम ‘रंगीले’ रखा गया। इस दौरान मेयर कुसुम ने अपनी टीम की शानदार परफॉर्मेंस से जीता, जबकि अधिकारियों की टीम थोड़ी सी हार गई। इस आयोजन में पार्षदों और अधिकारियों के बीच गाने और डांस का प्रतिस्पर्धात्मक माहौल था, जिससे सभी ने काफी आनंद लिया।
जयपुर स्थापना दिवस के आयोजन में शहरवासियों के लिए कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं, जो 18 अक्टूबर से लेकर 18 नवंबर तक चले। इस तरह के आयोजनों से जयपुर की सांस्कृतिक धरोहर और जीवंतता को बढ़ावा मिलता है।