घर में घुसे युवक को पीटा और पेशाब पिलायी, 2 हिरासत में

बाड़मेर । राजस्थान के बाड़मेर में रात में घर में घुसे एक युवक की पिटाई करने और उसे पेशाब पीने पर मजबूर करने के आरोप में 2 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस संबंध में जानकारी पुलिस ने दी। जिसके मुताबिक घटना का वीडियो विगत दिवस सामने आया। जिसमें आरोपी युवक को बोतल से कुछ पीने के लिए लोग मजबूर करते दिखाई दे रहे हैं। फिर मामले में कार्रवाई की गई। बाड़मेर के एडिशनल एसपी ने कहा कि पीड़ित रात को एक घर में घुसा था। उन्होंने कहा कि धनाऊ इलाके में घर में मौजूद लोगों ने उसे पकड़ा और एक खेत में ले गए। जहां उन्होंने उसकी पिटाई की। फिर उसे बोतल में पेशाब डालकर पीने के लिए मजबूर करते दिखे। इस दौरान का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर सोशल कर दिया। हालांकि एडिशनल एसपी ने कहा कि बोतल में पेशाब थी या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इसका पता लगाने के लिए मामले की आगे की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कार्रवाई करेंगे।