44 क्विंटल 15 किलो अवैध डोडा चूरा जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
जावद में हुई लूट की घटना का खुलासा 3लाख जप्त 

राजेश भंडारी-
नीमच- नीमच जिले के नया गांव पुलिस चौकी पर 44 क्विंटल 15 किलोग्राम  डोडाचूरा जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वही नीमच जिले के जावद में 10 जून को हुई लूट की घटना का भी खुलासा जावद पुलिस द्वारा किया गया जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर₹300000 की नगद राशि जप्त  की गई उक्त जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने दी में पत्रकार वार्ता में एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया, जावद अनु विभागीय अधिकारी सुश्री वैशाली सिंह , थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा, नयागांव चौकी प्रभारी रामपाल सिंह उपस्थित थे।

ट्रक में भरकर ले जा रहे थे डोडा चूरा-

एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि आरोपी सिमरन जीत सिंह उर्फ हर्षदीप सिंह पिता बलजिंदर सिंह उम्र 23 वर्ष जाति जाट सिख निवासी ग्राम 30 ठठीखारा तहसील जिला  तरण तारणपंजाब वगुरु सेवक सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 29 वर्ष जाति जाट सिख निवासी ग्राम  तहसील जिला  तरणतारण पंजाब ट्रक क्रमांक पीबी 10 डीजेड 48 60 में   211 कट्टो में भरकर ले जा रहे थे जिसमें से 39 कटे सीपीएस पद्धति वाला डोडा चुरा भी शामिल है उक्त आरोपी पहले भी क्षेत्र से मादक पदार्थों की तस्करी कर चुके हैं। ट्रक को नीमच निंबाड़ा हाईवे फोरलेन सीसीआई चौराहा नयागांव पर नाकाबंदी कर रोका गया ‌।

मंदसौर ,प्रतापगढ़ से भरा गया माल -

एसपी जायसवाल ने बताया कि उक्त मालनीमच , प्रतापगढ़, मंदसौर   से भरा गया ऐसी जानकारी है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पंजाब का सुनील है मुख्य सरगना-

एसपी अंकित जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों द्वारा बताया गया कि मंदसौर के एक ढाबे पर पंजाब का रहने वाला सुनील मोटरसाइकिल लेकर आया था और वह हमें ढाबे पर छोड़कर ही माल भरवाने के लिए ट्रक ले गया और उसने ट्रक में माल भरवाया पुलिस सुनील की खोजबीनकरने में लगी है ‌। सुनील जी वह कड़ी है जो अगर पकड़ा जाता है तो माल बेचने वाले भी पकड़ में आ सकते हैं।

3 हजार प्रति कट्टा में किया था सौदा-

एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि आरोपियों ने उक्त माल यहां से भरकर पंजाब ले जाने के लिए₹3000 प्रति कटेके मान से भाड़े की बात की थी और उन्हें एडवांस के बतोर₹40000 भी दिए गए थे।

टीम को मिलेगा इनाम-

एसपी अंकित जायसवाल ने बताया  की नयागांव पुलिस चौकी के प्रभारी रामपाल  के साथ टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को इनाम प्रदान किया जाएगा।

लूट की घटना का किया खुलासा-

पत्रकार वार्ता में एसपी अंकित जायसवाल में बताया कि 10 जून को हुई लूट की घटना का जावद पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे ₹300000 की नगद राशि बरामद   करने  में सफलता प्राप्त की है एसपी ने बताया कि 10 जून को फरियादी नाथू लाल पिता नंदाजी धनगर उम्र 51 साल निवासी ग्राम मोडी जो बैंक से 350000 रुपए लेकर  जा रहे थे उनसे रामपुरादरवाजा जावद पर आरोपी सद्दाम हुसैन पिता स्माइल खान निवासी थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान व सोनू उर्फ इश्तियाक पिता रफीक मोहम्मद शेख निवासी थाना छोटी सादड़ी जिला प्रतापगढ़ राजस्थान में थेली छिन ली थी आरोपियों से उपयोग में लाई गई, मोटरसाइकिल, मोबाइल भी बरामद किए गए।

आदतन अपराधी है -

एसपी जायसवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी आदतन अपराधी है और उनके ऊपर अनेक प्रकरण पूर्व से दर्ज है एसपी ने बताया कि आरोपी सद्दाम पर 18 व आरोपी सोनूपर आठ प्रकरण विभिन्न स्थानों में दर्ज है और यह एक माह पूर्व ही जमानत पर रिहा हुए और पुन लूट की घटना को अंजाम दिया।

इनका रहा सराहनीय योगदान-

लूट की घटना का खुलासा करने में जावद थाना निरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा, व टीम के सदस्य राघवेंद्र सिंह, गिरिराज प्रसाद, रवि पांडे, रघुनाथ सिंह, रामधनी यादव ,सुरेश पाटीदार, वीरेंद्र सिंह, मनीष पूनिया, दिलीप चंद्रवंशी, अरुण राठौर ,कमल धनगर ,रविंद्र पाटीदार, सुनील ,धीरज नरवाल, कपिल शर्मा, मोनिका, अंतिम कुंवर ,तेज सिंह, छतर सिंह, धर्मेंद्र तथा साइबर सेल नीमच के प्रदीप शिंदे, कुलदीप, आर लखन प्रताप सिंह की भूमिका सराहनी रही।

पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना मादक पदार्थ जप्त करने में पाई सफलता-

पत्रकारों से चर्चा करते हुए नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि नीमच पुलिस ने इस वर्ष बेहतर कार्य कर पिछले वर्ष की तुलना में लगभग तीन गुना मादक पदार्थ जप्त करने में सफलता प्राप्त की है श्री जायसवाल  ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में 3800 क्विंटल डोडाचुरा व9 किलो अफीम जप्त कर 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जबकि वर्ष 2024 में आज तक 12171 किलो डोडा चुरा   व 39.46 किलो अफीम बरामद कर 92 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की  है।