नई दिल्ली । गोल्ड में निवेश करने वालों के ‎लिए इस धनतेरस पर शुभ के संकेत ‎मिल रहे हैं। जानकारों की मानें तो सोने की कीमतों में मजबूती आगे भी बरकरार रह सकती है। पिछले धनतेरस के मुकाबले कीमतों में अभी तक तकरीबन 22 फीसदी का इजाफा हुआ है। पिछले साल धनतेरस पर सोने की कीमत 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब थी। जबकि घरेलू बाजार में सोना फिलहाल 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास है। बता दें ‎कि पिछले एक महीने में गोल्ड की कीमतों में तकरीबन 9 फीसदी की तेजी आई है। इजरायल पर हमास के हमले से ठीक पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट 5 अक्टूबर को 56,075 रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया था। हालांकि उसके बाद गोल्ड ने शानदार तेजी दिखाई और 31 अक्टूबर को 61,539 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई तक पहुंच गया। सोने का भाव सोमवार यानी 6 अक्टूबर को 0.28 फीसदी की नरमी के साथ 60,849 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। इसी वर्ष 6 मई को एमसीएक्स पर सोने की कीमत 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। 
जानकारों के अनुसार गोल्ड में मौजूदा मजबूती की वजह इजरायल और हमास के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर निवेश के सुरक्षित विकल्प के तौर पर येलो मेटल की मांग में आई तेजी है। इसके अलावा केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की लगातार हो रही खरीदारी ने भी कीमतों को एक हद तक सपोर्ट किया है। यदि आने वाले समय में जियो-पॉलिटिकल टेंशन में कमी भी आती है तो केंद्रीय बैंकों की खरीदारी, मजबूत फिजिकल और इन्वेस्टमेंट बाइंग, अर्थव्यवस्था में धीमी तेजी, उच्च महंगाई दर सोने को और अ‎धिक उछाल देंगे। इसके साथ ही ज्यादा वैल्यूएशन को लेकर इक्विटी में गिरावट की आशंका तथा रुपये में नरमी भी गोल्ड की कीमतों को बढ़ाने में सहायक हो सकते हैं।