नाबालिग सहित दो लड़को ने की थी यूपी के युवक से लूट, तीनो गिरफ्तार
भोपाल। छोला मंदिर थाना पुलिस ने इलाके में स्थित शिव नगर छोला में ललितपुर से आये युवक पर धारदार हथियार से हमला कर लूट करने वाले तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया है। आरोपियो ने एक नाबालिग शामिल है, वही एक आरोपी बैट्री ऑटो रिक्शा चलाता है। मिली जानकारी के अनुसार फरियादी विशाल नायक पिता रामेश्वर नायक (24) निवासी मंडावरा जिला ललितपुर उ.प्र ने अपनी शिकायत में बताया कि 31 अक्टूबर बुधवार देर रात वह अपने इलाज के सिलसिले में भोपाल आया था। मिश्रा ट्रैवल्स की बस नादरा बस स्टैंड पर उतरने के बाद उसे एम्स हॉस्पिटल जाना था। इसके लिये उसने एक ई-रिक्शा चालक से बातचीत की। ई रिक्शा चालक से विशाल ने एम्स जाने की बात कही। ई-रिक्शा चालक ने उससे पूछा कि वह कहां से आया है। इस पर विशाल ने उसे यूपी से आने की बात बता दी। इसके बाद ई रिक्शा चालक चलने को तैयार हो गया। उसके साथ दो अन्य युवक और भी थे। ई-रिक्शा चालक उसे एम्स छोड़ने का कहकर चलने लगा और शिव नगर पहुंच गया। विशाल ने जब उससे पूछा की कहॉ जा रहे हो। तब उसने साथ मौजूद दोनो लड़को को छोड़ते हुए एम्स जाने की बात कही। इसके बाद शिव नगर की गलियों में ले जाकर आरोपी चालक और उसके साथियों ने उसपर चाकू-छूरी व ब्लैड से हाथ और पीठ पर वार कर मारपीट करते हुए उसका मोबाइल छीन कर धमकाते हुए फरार हो गये। छीने गए मोबाइल की कीमत साढ़े 12 हजार रुपए है। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि लूट करने वाले आरोपी के भाई का आटो है और उसने दो महीने पहले ही खरीदा था। मामला कायम कर पुलिस ने सिटी सर्विलेन्स से मिले फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियो की सुरागशी के प्रयास शुरु करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इसके बाद टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी गौरव श्रीवास्तव पिता मुन्ना श्रीवास्तव उम्र 19 साल निवासी भानपुर थाना छोलामंदिर को
कल्याण नगर से और उसकी निशानदेही पर उसके अन्य साथी शिवा मेहरा पिता राकेश सिंह मेहरा 20 साल निवासी छोलामंदिर सहित नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियो ने लूट की वारदात का खुलासा कर दिया। बाद में उनकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने लूटा गई मोबाईल, घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की बैटरी आटो सहित चाकू बरामद कर लिया है।