एनसीपी और बीजेपी के बीच नए राजनीतिक समीकरण बनने की खबरें सिर्फ और सिर्फ अफवाह- अजित पवार
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने मंगलवार दोपहर 2 बजे की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के साथ जाने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ उनके या उनके समर्थकों के जाने की खबरें ना सिर्फ तथ्यहीन हैं बल्कि बिना वजह ऐसी गलतफहमी पैदा करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा जो खबर फैलाई जा रही है, उसमें जरा भी सच्चाई नहीं है. अजित पवार ने कहा कि खबर में कहा जा रहा है कि मैंने एनसीपी के 40 विधायकों की सहमति भी हासिल कर ली है. हस्ताक्षर भी करवा लिए हैं. राज्यपाल को अपने समर्थकों की सूची देने जा रहा हूं. ये सारी खबरें बेबुनियाद है. जो विधायक मुझसे मिलने आज आ रहे हैं, उनके बारे में इसी तरह के कयासों को हवा दी जा रही है. ये सारी बातें बेबुनियाद हैं. हम परिवार की तरह काम करते हैं. आगे भी परिवार के तौर पर ही काम करेंगे. शरद पवार के नेतृत्व में गठित की गई एनसीपी के आज तक के सफर में कई उतार चढ़ाव के पल आए, लेकिन हमारी पार्टी मजबूती से खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी. अजित पवार ने कहा कि विधायक अपने कामों के सिलसिले में मुझसे मिलते रहते हैं. शरद पवार के नेतृत्व को चुनौती देने की किसी में मंशा नहीं. हमारे नेता शरद पवार है. इसमें किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए. विधायकों के मुझसे मिलने का कोई अलग अर्थ निकालने की जरूरत नहीं. एनसीपी और बीजेपी के बीच नए राजनीतिक समीकरण बनने की खबरें सिर्फ और सिर्फ अफवाह है.