रतलाम में युवक की हत्या से रोष, आरोपितों के मकान पर चला बुलडोजर
रतलाम । दीनदयाल नगर क्षेत्र में चाकू मारकर एक युवक की हत्या व उसके चाचा को घायल करने की घटना से लोगों में रोष है। मृतक के स्वजन आरोपितों के मकान तोड़ने की मांग को लेकर हैट रोड पर शव रखकर घरने पर बैठ गए थे। उनकी मांग थी कि जब तक मकानों पर बुलडोजर नहीं चलाया जाता, तब तक शव नहीं उठाया जायगा। इस दौरान प्रशासन और पुलिस की टीम ने आरोपितों के घर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई शुरू कर दी। जिसके बाद मृतक के परिजन धरना प्रदर्शन खत्म कर शव को दफनाने ले गए। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात दीनदयाल नगर क्षेत्र में 20 वर्षीय अजहर पुत्र हुसेन शाह निवासी बाजना बस स्टैंड, उसका भतीजा 20 वर्षीय सोहेल शाह, 16 वर्षीय जुनैद व अन्य दीनदयाल नगर क्षेत्र में शंकर, रितेश व उनके साथियो ने विवफ कर रोका व विवाद करते हुवे चाकू से वार कर दि थे। इससे अजहर व सोहेल घायल हो गए थे। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया था। स्वजन व बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे व आरोपितों पर सख्त करवाई की मांग करते हुए तत्काल गिरफ्तार करने की मांग करने लगे थे। इससे हंगामे की स्थिति बन गई। अनेक पुलिस अधिकारी व बड़ी संख्या में अस्पताल में बल तैनात किया गया। अधिकारियों ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत किया था। कुछ देर बाद सोहेल की मौत हो गई थी। शुक्रवार सुबह पुलिस ने पीएम कराकर शव स्वजन को सौप दिया। वे शव घर ले जा रहे थे, तभी स्वजनों ने हाट रोड पर शव ऱखकर आरोपितों के मकान तोड़ने की मांग शुरू कर दी।