देवघर | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 'विजय संकल्प' रैली में भाग लेने के लिए झारखंड के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरे के तहत सबसे पहले वह देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर पहुंचे।यहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने इफको नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखी।उनके साथ सांसद निशिकांत दूबे और इफको के एमडी यूएस अवस्थी मौजूद थे। इसके बाद अमित शाह रामकृष्ण मिशन स्कूल के शताब्दी समारोह में भी शामिल हुए।देवघर में केंद्रीय सहकारिता मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने इस बजट में कई योजनाओं की शुरुआत की है।

उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग पर 26% टैक्स लगता था, अब इसे घटाकर 15% कर दिया गया है।उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय बनने के बाद हमने देश भर में सहकारी समितियों के लिए एक डाटा बैंक स्थापित किया। यह पता चला है कि किस पंचायत के तहत कोई पीएसी या कोई डेयरी नहीं है, या कोई मत्स्य सहकारी समिति नहीं है। उन्होंने कहा कि हमने इस बजट के तहत एक कार्यक्रम बनाया है और एक बड़ी राशि आवंटित की गई है ताकि 5 साल के भीतर 2 लाख बहुआयामी पीएसी पंजीकृत हों।एक महीने के भीतर अमित शाह का यह दूसरा दौरा है। अमित शाह ने 6 जनवरी को झारखंड की राजधानी रांची का दौरा किया था और 7 जनवरी को चाईबासा में पार्टी की कोर ग्रुप मीटिंग और एक सार्वजनिक रैली की थी।