सिवनी ।   काम पर गया पति जब घर लौटा तो अपनी पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका पाया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक महिला के शव को फंदे से नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। यहां पीएम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है। मृतक महिला के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली टीआई ने बताया है कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने किन कारणों से खुदकुशी की है। कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया ने बताया है कि भोपाल निवासी कल्पेश पुत्र बलराम सिंह राजपूत की पत्नी स्वाति राजपूत (24) ने बुधवार को गंगानगर छिंदवाड़ा रोड स्थित किराए के मकान पर फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।टैक्सकाम रेल एंड इंजीनियर लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले कल्पेश राजपूत पिछले चार सालों से सिवनी रेलवे स्टेशन ब्राडगेज का काम देख रहे थे। वह छिंदवाड़ा रोड क्षेत्र में किराए से रह रहे थे। घर पर पति-पत्नी के अलावा कोई नहीं रहता था। बुधवार को सुबह पति कल्पेश सिवनी रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां से वह नैनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। शाम को वे सिवनी रेलवे स्टेशन वापस लौटे। इसी बीच उनकी सास ने फोन कर बताया कि स्वाति फोन नहीं उठा रही है। इस पर कल्पेश ने पत्नी को फोन लगाया, लेकिन पत्नी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद कल्पेश तत्काल घर पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी खटखटाने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने इसकी सूचना अपने स्वजनों को दी। इसी बीच वह किसी तरह मकान की खिड़की से अंदर पहुंचे जहां पत्नी फांसी के फंदे पर लटकती पाई। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। मौके पर पुलिस पहुंची व पंचनामा तैयार किया गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के दिन बुधवार को स्वाति ने सुबह अपनी मां माल्थोन सागर निवासी रामसुंदरी राजपूत व चचेरी बहन से भी फोन से बात की थी। इनके बीच क्या बातचीत हुई यह तो पता नहीं चल पाया है। कोतवाली टीआई महादेव नागोतिया ने बताया है कि मृतक महिला के स्वजनों ने अब तक दहेज प्रताड़ना या कोई अन्य आरोपों की शिकायत नहीं की है। इस मामले में जांच कर संबंधितों से पूछताछ की जा रही है।