चेन्नई से दुबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने जब अज्ञात कॉल के आधार पर फ्लाइट के अंदर जांच शुरू की तो यह फर्जी कॉल निकला। पुलिस ने फोन करने वाले का पता लगाने के लिए पूछताछ शुरू कर दी है।हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में अज्ञात कॉल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यह पता लगाने के लिए गहन जांच की कि क्या इंडिगो विमान में सही में कोई विस्फोटक रखा गया था। हालांकि, विमान में ऐसा कोई सामान नहीं मिला, जिसके बाद अधिकारियों और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। उड़ान में लगभग 170 यात्री और चालक दल के सदस्य मौजूद थे। फोन करने वाले का पता लगाने के लिए पूछताछ की जा रही है।