जयपुर । डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ओर से पूरे राजस्थान में सफाई अभियान को लेकर एक मिसाल पेश की गई आज प्रदेश की साफ-सफाई को लेकर महाअभियान की शुरुआत की गई। राजधानी जयपुर में भी लाखों सेवादार झाड़ू लेकर सफाई अभियान में शामिल हुए. डेरा सच्चा सौदा सिरसा के गुरु संत गुरमीत राम रहीम सिंह ने उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में झाड़ू लगाकर राजस्थान में सफाई महाअभियान की वर्चुअल शुरुआत की।
वहीं, जयपुर को 18 जोन में बांटकर सफाई शुरू की गई है. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों के साथ ही बच्चे भी शामिल रहे. ये सेवादार जयपुर शहर के हर गली मोहल्ले  में सफाई की।  राजधानी में सेंट्रल स्पाइन चौराहा, विद्याधर नगर और स्टेच्यू सर्किल से इस अभियान की शुरुआत की गई. विद्याधर नगर में नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर ने इस अभियान की शुरुआत की. इस दौरान पार्षद उत्तम शर्मा ने कहा कि वार्ड 49 से इस अभियान की शुरुआत की गई है. गुरु राम रहीम के इस अभियान के साथ यहां के स्थानीय लोग भी सेवादारों के साथ अभियान में शामिल हुए हैं।