भोपाल । कांग्रेस विधायक केपी सिंह द्वारा पिछोर नगर परिषद के नवीन भवन के उदघाटन का फीता काटने को लेकर  शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मंत्री व सत्ता पक्ष को पता तक नहीं, और फीता काट दिया। श्री सिसोदिया मंगलवार को लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को स्वीकृति पत्र वितरण करने आए थे। प्रभारी मंत्री का कहना था कि भाजपा की सरकार और नगर परिषद भवन का निर्माण भी भाजपा के कार्यकाल में किया गया है। उन्होंने कहा सबसे पहला दोष पिछोर सीएमओ का है। इस कारण में सीएमओ राघवेंद्र पालिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करता हूं। उन्होंने कहा कि यह ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान का क्षेत्र है। यहां हमारी सरकार है, हमारी सरकार में हमारे कार्यकर्ताओं को तवज्जो मिलना चाहिए। उनके अनुसार भाजपा की सरकार है तो भाजपा कार्यकर्ताओं की सुनना पड़ेगी और उनके साथ न्याय करना पड़ेगा। मंत्री सिसौदिया ने मंच से ही अधिकारियों को आगाह करते हुए कहा कि यह सब नहीं चलने वाला, खास करके उस जगह जहां मैं प्रभारी मंत्री हूं।