राजेश भंडारी- नीमच
पत्रकार वार्ता में गरासिया ने लगाए  आरोप

नीमच    नीमच जिले के मनासा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खिमला में ग्रीनकोएनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सोलर प्लांट के लिए आदिवासियों ,किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है जबकि यह गांव गांधी सागर डैम विस्थापित गांव  है वह  ब्लॉक की राजस्व जमीनों का  आवंटन हुआ था उक्त गांव में लगभग 800 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कंपनी द्वारा उनके  दलालों के माध्यम से आदिवासी व किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है जिसका किसानों आदिवासियों को पूरा मूल्य भी नहीं दिया जा रहा है वह पट्टे की जमीन के स्थान पर अन्य जमीन भी नहीं दी जा रही है उक्त सारे मामले में स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों कामोन समझ में नहीं आ रहा है इससे ऐसा लगता है कि प्रशासन किसान व स्थानीय लोगों के हितों की बजाय कंपनी के हितों की रक्षा में लगा हुआ है यह बात नीमच में गांधी वाटिका में आयोजित पत्रकार वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता अजय मदन गरासिया में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लगाएं।

कलेक्टर को दियानो सूत्रीय ज्ञापन-

पत्रकारों से चर्चा करते हुए अजय मदनने कहा कि हमने जिला कलेक्टर को  25 नवंबर 2022 को ग्राम पंचायत तहसील रामपुरा में 9 मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया था लेकिन उस पर आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई ज्ञापन में कंपनी को कितनी जमीन का अधिग्रहण करना है, किसानों को मुआवजा  व उसका भुगतान सीधे उसके खाते में करने और अवैधानिक रूप से अधिग्रहीत की गई आदिवासियों की जमीनों व दलालों द्वारा जो रजिस्ट्रेशन करवाए गए हैं उन्हें अवेधघोषित करने  , जमीन के स्थान पर  जमीन उपलब्ध करवाने,कंपनी द्वारा क्षेत्र में 8 करोड़ रुपए के कार्य स्थानीय विकास में खर्च किए जाने, हितग्राहियों को रोजगार दिए जाने ,भील आदिवासियों की जमीन अनुचित तरीके से अधिग्रहित करने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है।

 आंदोलन हुआ प्रारंभ-

पत्रकारों को जानकारी देते हुए अजय मदन गरासिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण आज सोमवार से ग्राम खिमला में स्थानीय निवासियों व जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की जा रही है उनके द्वारा आंदोलन प्रारंभ कर दिया है और यह  तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी  आवश्यकता पड़ी तो आमरण अनशन भी किया जाएगा।

दलालों व पटवारी की  मिलीभगत हो उजागर-

पत्रकारों से चर्चा करते हुए गरासिया ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कंपनी के हैदराबाद,  निंबाहेड़ा, कनेरा गांव के दलाल व कुछ स्थानीय रामपुर क्षेत्र के दलालों व  पटवारी की मिलीभगत से कई रजिस्ट्री हुई है उनकी जांच होना चाहिए बिना हक बंटवारे के जमीनों की रजिस्ट्री हुई है जो अवैधानिक है ऐसे लोग हैं जिन्हें मालूम ही नहीं है और उनकी जमीन अन्य लोगों ने बेच दी है उक्त सारी जमीनों की खरीद बिक्री की निष्पक्ष जांच की जाना चाहिए जिसके माध्यम से की जा रही धोखाधड़ी का उजागर हो जाएगी।
 

इनका कहना-

मुझे भी आज ही सूचना मिली है की ग्रामवासी आंदोलन कर रहे हैं उक्त मामले में पूरी जानकारी लेकर ही आपको कुछ जानकारी दे पाऊंगा।
 

श्री सुधाकर
प्रोजेक्ट मैनेजर
ग्रीनको एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड।