उज्जैन  ।  लोकायुक्त ने गुरुवार शाम को चिमनगंज थाने में पदस्थ आरक्षक रवि कुशवाह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। आरोपित आरक्षक को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रिश्वत के रुपये लेकर भागने वाले आरोपित की तलाश की जा रही है। लोकायुक्त पुलिस के अनुसार मुकेश उर्फ मुकुल धननाणी निवासी अवंतिपुरा की छत्रीचौक टंकी के समीप जूते-चप्पल की दुकान है। मुकेश का दोस्त् व दुकान का पार्टनर संजय उर्फ नरेंद्र सूर्यवंशी निवासी कोयला फाटक को वर्ष 2019 में चिमनगंज पुलिस ने क्रिकेट के सट्टे के मामले में गिरफ्तार किया था। चिमनगंज थाने में पदस्थ आरक्षक रवि कुशवाह व अन्य पुलिसकर्मी ने संजय को सट्टे के केस में झूठा फंसाने की धमकी देकर उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की थी। संजय व मुकेश ने इतने रुपये देने में खुद को असमर्थ बताया था। इस पर सौदा 50 हजार रुपये में तय हुआ था। मुकेश ने लोकायुक्त को शिकायत की थी। गुरुवार शाम पांच बजे मुकेश 25 हजार रुपये लेकर थाने पहुंचा था। जहां रवि ने उसे अपनी बाइक पर बैठाया और उद्याेगपुरी ले जाकर वहां चाय पिलाई और वापस थाने के पीछे ले जाकर उससे 25 हजार रुपये ले लिए और मुकेश को रवाना कर दिया। लोकायुक्त टीम ने रवि को थाने में पकड़ लिया था। पुलिस ने रवि के हाथ व वर्दी की पेंट धुलवाई तो वह गुलाबी हो गए थे। इस पर उसके खिलाफ केस दर्ज कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया था। जहां से रवि को जेल भेज दिया गया।

रिश्वत के रुपये लेकर भागने वाले आरोपित की तलाश

टीम को रवि के पास से घूस के 25 हजार रुपये नहीं मिले थे। बताया जा रहा है कि रुपये आशीष पेंटर लेकर भाग गया था। मामले में आशीष को भी आरोपित बनाया गया है। उसकी तलाश की जा रही है।