राजेश भंडारी

नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम होगा स्वर्गीय श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा होगा तो वही मंदसौर मेडिकल कालेज का नाम स्व श्री सुंदरलाल पटवा कालेज तो वही रतलाम मेडिकल कालेज का नाम स्व श्री डाक्टर लक्ष्मीनारायण पांडे कालेज होगा

नीमच ।   शहर के दशहरा मैदान में आयोजित सभा को प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले भादवा माता के प्रोजेक्ट पर बात की । प्रसिद्ध मालवा की वैष्णो देवी के नाम से प्रसिद्ध भादवा माता को याद किया । भादवामाता में भी कॉरिडोर बनाया जायेगा । कन्या पूजन किया। इसके बाद उन्होंने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कल का दिन ऐतिहासिक दिन होगा। लाडली बहना योजना की शुरुआत की जाएगी । लाडली बहना योजना से प्रदेश के कई परिवार मजबूत होंगे। पहले प्रदेश में बेटियों को गर्भ में ही मार दिया जाता था। लेकिन लाडली लक्ष्मी योजना लागू होने के बाद ये गलत काम भी बंद हो गया है। अब 1 हजार बेटों पर 956 बेटियां पैदा हो रही है। अब हमने बहुओं की सासूओं की भी पेंशन को बढ़ाकर 1 हजार कर दिया है। ई केवायसी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। 10 जून से 1 हजार रूपये खाते में आना शुरू हो जाएंगे। सीएम शिवराज ने मंच से दारू की दुकान के साथ चल रहे अहातों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा है कि अब प्रदेश में ये परेशानी भी दूर होने वाली है। हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि 1 अप्रैल से दारू की दुकान के पास चलने वाले सभी अहातों को बंद कर दिया जाएगा। किसी भी सूरत में अब पार्क, गली व सड़क पर किसी को भी शराब नहीं पीने देंगे। मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना रखा गया है. इसके तहत युवाओं को पढ़ने के साथ कमाई का मौक़ा मिलेगा. ट्रेनिंग के दौरान ही उन्हें 8 हजार रु. महीना दिया जाएगा. इसके लिए 1 जून से यूथ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो जाएगी. 15 से 29 साल के युवा इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं.शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जैसे चिड़िया अपने बच्चों को घोंसलों में नहीं रखती, उन्हें उड़ना सिखाती है, वैसे ही हम हमारे युवाओं को बेरोजगारी भत्ता न देकर विभिन्न कौशल सीखने और अपने आप को रोजगार के लिए तैयार करने के अवसर प्रदान करेंगे. मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना का क्रियान्वयन एक जुलाई से आरंभ होगा. इसमें प्रदेश के युवा, श्रेष्ठतम प्रतिष्ठानों से जुड़ कर कौशल सीखेंगे, वे लर्न भी करेंगे और अर्न भी करेंगे. ऐसे युवाओं को हर माह कम से कम 8 हजार रूपए दिए जाएंगे. प्रतिष्ठान अपनी ओर से अलग से भी राशि देंगे. युवाओं के सहयोग से ही नए और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण होगा. युवा अपने सपने साकार कर सकें और सफलता की ऊँची उड़ान उड़ सकें, इसके लिए राज्य शासन हर संभव व्यवस्था करने और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है। साथ ही बंगला बंगीचा पर इस समस्या का समाधान किया जाएगा । बंगला बगीचा समाधान पैसा ज्यादा लग रहा हैं। उसे कम कर दिया जाएगा। वसीयत में ज्यादा सरली करण किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज ने घोषणा की हैं की नीमच मेडिकल कालेज का नाम स्व. वीरेंद्र कुमार सखलेचा होगा । मंदसौर मेडिकल कालेज का नाम स्व सुंदरलाल पटवा कालेज तो वही रतलाम मेडिकल कालेज का नाम स्व डा लक्ष्मी नारायण कालेज होगा। मेडिकल कालेज,चंगेरा मंडी ,चंबल पेयजल योजना का शिलान्यास किया इस अक्सर पर पर सुक्ष्म लघु उद्योग मंत्र ओमप्रकाश सकलेचा, प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक दिलीप सिंह परिहार, अनिरूद्ध माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, पूर्व मंत्री कैलाश चावला, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार जनपद अध्यक्ष  शारदा बाई मदन धनगर,नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा, संतोष चोपड़ा, सहित तमाम दिग्गज नेताओं उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री व जिलाध्यक्ष को नहीं मिला मौका-

आयोजित कार्यक्रम में  भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार व जिले कीप्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर को बोलने का मौका नहीं मिला।