राजेश भंडारी
नीमच  -
      विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना ,सर्व ब्राह्मण समाज नीमच के तत्वावधान में 18 दिसंबर को महारैली एवं जनसभा ब्राह्मण महाकुंभ नीमच के दशहरे मैदान में आयोजित होगा जिसमें विभिन्न जिलों के लगभग एक लाख समाजन उपस्थित होंगे। उक्त बात किलेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय परशुराम सेना की महामंत्री सुनील शर्मा ,ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ नेता राकेश भारद्वाज,व कपिल शुक्ला ने आयोजित पत्रकार वार्ता कहीं। श्री शर्मा ने बताया कि 11 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रीय परशुराम सेना वसमस्त सर्व ब्राह्मण समाज, स्वर्ण समाज मध्य प्रदेश द्वारा आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली नीमच की लालमाटीसे किया जा रहा है।

यह प्रमुख मांगे-

श्री शर्मा ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जातिगत आरक्षण की स्थान पर आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू किया जाना चाहिए गौ हत्या निषेध कानून बनाने, गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने, ब्राह्मण पुजारी संरक्षण कानून लागू किए जाने ,सामान्य पिछड़ा एकट बनाने ,हिंदू मंदिर एक्ट लागू किए जाने मंदिर का पैसा सनातन धर्म के हितों में उपयोग किए जाने , शिक्षा प्रणाली  निर्धन बच्चों को शिक्षा दिए जाने कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा प्रदान करने, पुलिस आरक्षक की ग्रेड बढानेसहित 11 प्रमुख मांगे हैं जिसको लेकर आया विशाल आयोजन किया जा रहा है।

 विशाल रैली-

 शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर रविवार को नीमच के दशहरा मैदान से विशाल वाहन रैली प्रारंभ होगी जो भारत माता चौराहा, कमल चौक ,फव्वारा चौक, नया बाजार ,घंटाघर होते हुए दशहरा मैदान में पहुंचेगी जहां पर  विशाल आम सभा के रूप में परिवर्तित होगी।

 हजारों लोग लेगेभाग-

श्री शर्मा ने बताया कि नीमच में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आसपास के 4 जिलों के अलावा देशभर से हजारों लोग हिस्सा लेंगे हमारा लक्ष्य एक लाख लोगों का है जिसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है।
पत्रकार वार्ता घीसा लाल , नूतन द्विवेदी, पवन रावल, गोविंद उपाध्याय ,बाबूलाल नागदासहित ब्राह्मण समाज के अन्य पदाधिकारी गण भी उपस्थित थे।