दतिया ।   सरकारी आयोजनों के प्रचार प्रसार के लिए लगाए जाने वाले होर्डिंग, पोस्टर में फोटो न लगाए जाने की बात पर शनिवार को दतिया के प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने प्रशासनिक अधिकारियों की जमकर क्लास लगा डाली। प्रभारी मंत्री स्टेडियम में दिव्यांगों के उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान गाड़ी में बैठते समय उन्होंने इसे लेकर कलेक्टर संजय कुमार से सख्त लहजे में सीधे सवाल किया कि इस तरह के होर्डिंग बैनर में उनके फोटो क्यों नहीं लगाए जाते। इस तरह की नजरअंदाजी ठीक नहीं है।

कलेक्टर ने प्रभारी मंत्री को दी सफाई

प्रभारी मंत्री के सवाल के जबाब में कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि यह होर्डिंग बैनर कई बार अन्य लोगों द्वारा भी लगा दिए जाते हैं। इस कारण ऐसा हो जाता है। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि आखिर कौन लोग हैं, जो ऐसा कर रहे हैं। अधिकांश कार्यक्रमों में तो प्रशासन ही होर्डिंग बैनर लगाता है, फिर उसमें प्रभारी मंत्री का फोटो क्यों नहीं होता। कलेक्टर और प्रभारी मंत्री के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर शनिवार को खूब प्रसारित होता रहा। कार्यक्रम के बाद जब प्रभारी मंत्री पीतांबरा पीठ पर दर्शनों के लिए पहुंचे, तो पत्रकारों ने वीडियो के संबंध में सवाल किया। इस पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि उन्होंने सामान्य तरीके से ही कलेक्टर से शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के होर्डिंग, बैनर के संबंध में जानकारी ली थी। इसमें नाराजगी वाली कोई बात नहीं है।