नीमच से राजेश भंडारी

शिवराज सरकार का 2023-24 का बजट ..
नीमच -  मध्यप्रदेश का चुनाव के पूर्व का अंतिम बजट आज वित्त मंत्री  जगदीशजदेवड़ा ने प्रस्तुत किया . संपूर्ण बजट में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए तथाकथित रूप से रेवड़ी संस्कृति के माध्यम से  आधी आबादी को लालीपॉप देकर साधने का प्रयास किया गया हैं . पूर्व के बजटों  में जो महिलाओं के लिये घोषणाएँ शिवराज सरकार ने की थी वे ज़मीन पर कही भी नहीं दिख रही हैं वे सभी योजनायें भ्रष्टाचार के भेट चढ़ गई . इस बजट में नीमच ज़िले को जो उम्मीद विभिन्न क्षेत्र की अधोसंरचना ( स्वास्थ क्षेत्र जिसमें चिकित्सा महाविद्यालय , नर्सिंग कॉलेज, सीएम राइज स्कूल , सड़क , रेल्वे ओवर ब्रिज , पेयजल , हवाई पट्टी के उन्नयन इत्यादि )की योजनाओं के लिये जिस धन के आवंटन की अपेक्षा थी वह पूरी नहीं हुई  . धन आवंटन के अभाव में केंद्र सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाये जो क्षेत्र विकास को नये आयाम देती वे ज़मीन पर नहीं उतर पायेंगी . धार्मिक क्षेत्र में भी उम्मीद थी की संसदीय क्षेत्र के विश्वप्रसिद्ध भगवान पशु नाथ मंदिर के लिये पशुपतिनाथ कारिडोर के लिये धन आवंटित होगा उस योजना पर वित्तमंत्रीजी मौन रहे  खेलो के तहत जो जरूरत जैसे इनडोर स्टेडियम खेल मैदान का उन्नयन फुटबॉल एकदमी नीमच ज़िले की आवश्यकता हैं  वे नहीं मिल पायेंगी  कुल मिला कर वर्ष2023-24 का बजट नीमच जिले के  लिये निराशा जनक हैं और इसके ज़िम्मेदार हमारे वे ज़िम्मेदार लोग हैं जिन्होंने नीमच ज़िले की विकास योजनाओं की सही ढंग से पैरवी नहीं की ..।