गांव झबकरा निवासी एक व्यक्ति के खाते से ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के बहाने से हजारों रुपए उड़ा लिए। थाना बहरामपुर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

अर्जुन सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी झबकरा ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर कॉल कर आरोपितों ने कहा कि वे स्टेट बैंक आफ इंडिया की दीनानगर शाखा से बोल रहे हैं। आपके खाते का केवाईसी अपडेट होने वाला है। इसके लिए आपके मोबाइल फोन पर एक मैसेज भेजा गया है, जिसे आप मेरे मोबाइल फोन पर भेज दें।

बैंक का मुलाजिम करके फसाया

उसने काल करने वाले को बैंक का मुलाजिम समझ कर फोन पर आया मैसेज फॉरवर्ड कर दिया। मैसेज भेजते ही उसके खाते से तीन बार में 69 हजार 780 रुपए कट गए। इस पर उसने फोन करने वाले को काल की, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। बाद में आरोपितों ने अपना फोन बंद कर दिया।

आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज

जांच अधिकारी एएसआइ बलकार सिंह ने बताया कि डीएसपी दीनानगर की जांच के बाद आरोपित नर्सिंगा मोडल निवासी मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल, बिजु कुटुम निवासी लखीमपुर, असम और अनीस अर्नस्ट विलियम निवासी वेस्ट मुंबई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।