भोपाल । जीएसटी टीम ने संतनगर में टैक्स चोरी के संदेह में कृष्णा पान मसाला की दुकान पर छापामार कार्रवाई की है। जीएसटी अफसर व्यापारी की टैक्स चोरी की शिकायत की जांच करने पहुंचे। कृष्णा पान मसाला के स्टोर राजकुमार लालवानी का बताया जा रहा है। जीएसटी के सहायक आयुक्त सुनील बागर ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
जीएसटी अफसरों ने बताया कि संतनगर में संचालित कृष्णा पान मसाला के संचालक द्वारा अलग-अलग कंपनी के गुटखा और पान मसाला का कारोबार किया जाता है। सूचना मिली थी कि गुटखा और पान मसाले की खरीदी बिना टैक्स चुकाए की जा रही थी। बीते दिनों इसकी शिकायत मिली थी। उसी की जांच करने गुरुवार को जीएसटी अफसरों की टीम ने दुकान पर छापामार कार्रवाई की। अफसरों के मुताबिक स्टोर संचालक अलग-अलग कंपनियों से सप्लाई हुए गुटखा और पान मसाले की खरीदी के बिल नहीं दे सके हैं। इसको लेकर जीएसटी अफसर व्यापारी के बैंक अकाउंट की भी जानकारी जुटा रहे हैं।तीन साल पहले ईओडब्ल्यू समेत 9 एजेंसियों ने गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित पान मसाला कंपनी में रेड की थी। एजेंसियों ने दावा किया था कि नौ माह में एक हजार करोड़ रुपए अधिक की टैक्स चोरी की गई है। टैक्स चोरी के इस मामले में ईओडब्ल्यू ने कंपनी के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन, बाद में मामला ठंडा पड़ गया। फैक्ट्री में टैक्स चोरी के साथ अमानक स्तर का गुटखा पाया गया था।