नीमच से राजेश भंडारी

-अविनाश ग्रुप, दानिश अरोरा मित्रमंडल ने दिया स्नेहभोज
-किन्नर गुरू-शिष्यों से जनप्रतिनिधियों, नागरिकों ने लिया आशीर्वाद

नीमच ।   शहर के सुंदरम गार्डन में आयोजित अखिल भारतीय मंगल मुखी किन्नर सम्मेलन जारी है। इसके अंतर्गत अविनाश ग्रुप ऑफ कम्पनीज की ओर से दानिश अरोरा एवं मित्रमंडल द्वारा किन्नर गुरुओं एवं उनके अनुयायियों का भव्य अभिनंन्दन समारोह एवं स्नेहभोज आयोजित किया गया। नीमच में अपने अभूतपूर्व स्वागत और सत्कार से अभिभूत किन्नर गुरुओं और उनके शिष्यों ने दिल खोलकर दुआएं दी। अविनाश ग्रुप के दानिश अरोरा मित्र मंडल द्वारा मंगलमुखी किन्नर सम्मेलन में देश भर से पधारे किन्नर गुरुओं और उनके शिष्यों के लिए भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया। इसके अंतर्गत प्रातः किन्नर समुदाय की कुलदेवी बहुचर माता की पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात किन्नर गुरु अनिता अंटी मंदसौर, ज्योति अंटी नीमच, शिष्या सुनीता दीदी किरण गुरू ब्यावर, रीटा दीदी पाली सहित प्रमुखों द्वारा समाजसेवी राकेश अरोरा, दानिश अरोरा की उपस्थिति में किन्नर समुदाय की कुलदेवी को महाभोग अर्पित किया गया। इसके बाद स्नेह भोज आरम्भ हुआ। जिसमें दानिश अरोरा एवं मित्रमंडल द्वारा समस्त किन्नरों की भोज मनुहार की गई। अपने स्वागत सत्कार से अभिभूत हुए किन्नर गुरुओं, उनके समस्त शिष्यों ने हृदय से आशीर्वाद और दुआएं दी। नीमच में अपने स्वागत सत्कार को उन्होंने अविस्मरणीय बताया। ज्योति आंटी की शिष्या सुनीता दीदी ने बताया कि नीमच में किन्नर समुदाय के अखिल भारतीय सम्मेलन में देशभर से लगभग 500 किन्नर भाग ले रहे हैं। इनके प्रति नीमच वासियों ने जो प्रेमभाव दर्शाया उसे पाकर पूरा किन्नर समुदाय बेहद प्रसन्न है। अविनाश ग्रुप के द्वारा किया गया सत्कार अभिनंदनीय है। नीमच के समस्त नागरिकों के स्वस्थ, खुशहाल और समृद्धि की दुआएं करते हैं। स्नेहभोज के अवसर पर नपा अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उमरावसिंह गुर्जर सहित नेतागणों, जनप्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर किन्नर गुरुओं का आशीर्वाद लिया।

आज निकलेगी कलश यात्रा-

मंगलवार 21 मार्च को किन्नर सम्मेलन के अंतर्गत कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो प्रातः 11.30 बजे गायत्री शक्तिपीठ से आरंभ होकर प्रमुख मार्गों से होती हुई सुंदरम गार्डन पहुंचेगी। जहां कलश उतराई की रस्म के साथ ही नीमच और समूचे देश की खुशहाली के लिए सामुहिक दुआएं की जाएगी।