नई दिल्ली । कांग्रेस ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए कथित तौर पर झांकी निकलने की  घटना की निंदा कर कहा कि भारत सरकार को यह मुद्दा कनाडा के समक्ष मजबूती से उठाना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया। खबरों के मुताबिक, कनाडा के ब्रेम्पटन में खालिस्तान समर्थकों ने हाल ही में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकाली। इसका वीडियो साझा कर कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट किया, एक भारतीय के रूप में यह देखकर मुझे पीड़ा हुई कि ब्रेम्पटन में पांच किलोमीटर लंबी परेड निकाली गई जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया।
यह किसी का पक्ष लेने की बात नहीं है, बल्कि राष्ट्र के इतिहास और पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या से हुई पीड़ा के सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, चरमपंथ की सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए और इसका मिलकर सामना किया जाना चाहिए। देवड़ा के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कांग्रेस नेता रमेश ने कहा, मैं पूरी तरह सहमत हूं। यह घिनौना है। डॉक्टर जयशंकर से आग्रह करता हूं कि कनाडा के समक्ष इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।