नीमच से राजेश भंडारी

पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा का स्मृति दिवस विश्‍व स्तर पर मनाया गया 
नीमच में ब्रह्माबाबा स्मृति कार्यक्रम में 500 से अधिक लोग सम्मिलित हुए

नीमच :    18 जनवरी का दिन अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी संस्थान के संस्थापक पिताश्री ब्रह्मा बाबा के स्मृति दिवस के रूप में हर वर्ष सारे विश्‍व में फैले संस्थान के हजारों केन्द्रों द्वारा मनाया जाता है, इसी श्रंखला में संस्थान के नीमच सबझोन एरिया के नीमच, नीमच सिटी, बघाना, मनासा, रामपुरा, जावद, जीरन, मल्हारगढ़, पिपलिया मण्डी व नारायणगढ़ सेवाकेन्द्रों के साथ ही अनेक ग्रामीण केन्द्रों पर भी ब्रह्मा बाबा का 54 वां स्मृति दिवस मनाया गया । कार्यक्रम की शुरूआत ब्रह्ममुहुर्त अमृतवेला 3.30 बजे से ही सामुहिक राजयोग ध्यान तपस्या से हुई । प्रात: 6 से 11 बजे तक लगातार चले कार्यक्रम में राजयोग मेडिटेशन, ईश्‍वरीय महावाक्यों की मुरली क्लास, प्रात: कालीन भोग के पश्‍चात उपस्थित 500 से अधिक ब्रह्मावत्सों को विशेष गाजर का दूध तथा चार प्रकार के फल वितरित किये गए । तत्‌पश्‍चात पुन: सामुहिक राजयोग तपस्या, विडियो प्रदर्शन तथा ब्रह्माबाबा के चरित्र दर्शन पर संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र भाई ने अपने अनुभव युक्त संस्मरण सुनाऐ । राजयोगिनी बी.के.सविता दीदी ने ब्रह्माबाबा की विशेषताऐं तथा ईश्‍वरीय महावाक्यों की मुरली का वाचन किया । बी.के.श्रुति दीदी व सविता दीदी ने ध्यानस्थ होकर परमात्मा को महाभोग स्वीकार करवाया तथा अंत में उपस्थित सभी सैंकड़ों राजयोगी अनुयाईयों को महाभोग प्रसादी वितरित की गई ।