जयपुर । रसद विभाग की टीमों ने जयपुर के कई स्थानों पर छापामार कर घरेलू सिलेण्डर के अवैध भण्डारण के खिलाफ कार्रवाई की, और मौके से 103 घरेलू गैस सिलेण्डर बरामद किये। जिला कलक्टर (रसद) प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर में एलपीजी गैस के अवैध भण्डारण, वाहनों में ईंधन के रूप में अवैध उपयोग, रिफिलिंग-ट्रांसफर तथा कालाबाजारी करने की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए रसद विभाग को निर्देशित किया गया था। 
प्रवर्तन अधिकारियों ने फुलेरा कस्बे के गणगौरी बाजार में स्थित एक गोदाम में भण्डारित कुल 53 गैस सिलेण्डर जप्त किये, जिसमें से 28 गैस सिलेण्डर भरे हुए, जबकि 25 गैस सिलेण्डर खाली मिले। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अवैध भण्डारित सिलेण्डरों को जप्त कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम-1955 की धारा-6 ए के तहत कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।वहीं, रसद विभाग की टीम ने खातियों के मौहल्ला, नांगल जैसा बोहरा, निवारू रोड झोटवाड़ा पर आकस्मिक कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध रूप से भण्डारित 50 से ज्यादा गैस सिलेण्डर बरामद किये। आरोपियों द्वारा वैध अनुज्ञापत्र एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर सभी सिलेण्डर जप्त कर लिये गए। टीम ने मौके से अवैध गैस रिफिलिंग में प्रयोग में ली जाने वाली 4 विद्युत मोटर मय वायर, नोजल व नली भी बरामद की है।