राजस्थान : भरतपुर में 22 वर्षीय एक कोचिंग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। अपहरणकर्ताओं ने छात्रा के परिजनों से पांच लाख की रुपये की फिरौती की मांग की है। फिरौती मांगने के बाद लड़की के पिता ने मथुरा गेट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई। इसके बाद पुलिस ने बुधवार देर रात छात्रा को जयपुर से दस्तयाब कर दो युवकों को डिटेन कर लिया है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को भरतपुर लेकर आ रही है। इसके बाद मामले का खुलासा होगा। मामला मथुरा गेट थाना इलाके का है। 

जानकारी के अनुसार छात्रा मंगलवार को ही अपने घर से भरतपुर गई थी। वहां पहुंचे के बाद उसने अपने पिता को फोन कर कहा कि मैं सकुशल कमरे पर पहुंच गई हूं। वहीं, बुधवार सुबह करीब 11:00 बजे छात्रा के मोबाइल से किसी व्यक्ति का फोन आया और उसने धमकी दी कि आपकी छात्रा को अगवा कर लिया गया है। बदले में पांच लाख रुपये फिरौती की डिमांड की गई इसके बाद छात्रा के पिता ने मथुरा गेट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की छानबीन कर छात्रा को दस्तयाब कर दो आरोपियों को डिटेन किया है।