नीमच    नीमच नगर पालिका नीमच के अधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होने की वजह से अधीनस्थ कर्मचारी भी दिन प्रतिदिन लापरवाह होते जा रहे हैं उक्त आरोप चस्पा करते हुए इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक सात के पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने बताया कि जब भी कार्यालय में जाओ तब नहीं तो अधिकारी मिलती है और ना ही उनके अधीनस्थ इंजीनियर हो या अन्य कर्मचारी टेबलो से नदारद रहते हैं समय रहते अगर व्यवस्था को नहीं सुधारा गया तो मजबूरन सभी सम्मानित पार्षदों द्वारा इनके खिलाफ पंचनामा बनाकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा अधिकांश पार्षद क्षेत्र की समस्याओं को लेकर नगरपालिका जाते हैं तो संबंधित क्षेत्र के इंजीनियर टेलीफोन भी नहीं उठाते एवं अपनी सीट पर भी उपलब्ध नहीं रहते जिससे कि पार्षदों में भारी आक्रोश व्यक्त हो रहा है समय रहते अधिकारी अपना काम संभाले अन्यथा पार्षद एक होकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे नीमच की नगर पालिका मानो राम भरोसे चल रही है अंधेरी नगरी चौपट राजा जैसी कहावत चरितार्थ हो रही है शहर  में जनता को 2 दिन छोड़कर जल वितरण किया जा रहा है जिससे भी क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश है