इस साल रामनवमी का पर्व 30 मार्च 2023, गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन भगवान श्री राम, माता सीता और लक्ष्मण जी की पूजा का विधान है. इस दिन भगवान श्री राम की पूजा और स्तुति करने से भगवान श्री राम प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

इस दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करना बहुत लाभ देता है. इससे व्यक्ति के जीवन में आ रही सभी प्रकार की मुश्किलें दूर हो जाती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करने से रामनवमी पर आपकी हर मनोकामना पूरी होगी

सिंदूर से करें रामनवमी के दिन करें उपाय

रामनवमी के दिन हनुमान जी की मूर्ति पर लगा सिंदूर लेकर सीता माता के चरणों पर लगाने से अच्छा फल मिलता है. इसके बाद अपनी प्रार्थना माता सीता को बताएं और प्रणाम करके वापस लौट आएं. ठीक यही काम रामनवमी वाले दिन तीन बार करना है. सुबह, दोपहर और शाम के समय ये उपाय करने से जीवन में आ रही सभी बाधाओं का हल मिलता हैं.

इस मंत्र का करें जाप

अगर आपके जीवन कष्ट और संकट से घिरा हुआ है तो संकटों से मुक्ति पाने के लिए एक कटोरी में गंगाजल या फिर किसी भी पवित्र नदी का जल लेकर श्रीराम के रक्षा मंत्र 'ऊं श्रीं ह्वीं क्लीं रामचंद्राय श्रीं नम:' का 108 बार जाप करें. इसके बाद इस जल को घर के हर कोने से लेकर मुख्‍य द्वार तक छिड़क दें.

गृहस्थ जीवन में सुख लाने के लिए करें ये काम

यदि आप गृहस्थ जीवन में फंसे रहने के कारण आप मंत्रों का जाप ठीक प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं तो आपके लिए भी एक बेहद ही आसान उपाय है. आप रामनवमी के दिन राम मंदिर या उनके चित्र के सामने तीन बार अलग अलग समय पर भगवान राम की स्तुति 'श्रीरामचन्द्र कृपालु भजु मन.' का पाठ कर लें. जीवन में अनुकूलता का हमेशा वास होगा.

रामनवमी के दिन करें सुंदर कांड का पाठ

इस दिन भगवान की पूजा कर श्री राम स्तुति का पाठ करें. आज के दिन आप सुंदरकांड का भी पाठ कर सकते हैं. ऐसा करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं.


सुखी दांपत्य जीवन के लिए करें ये काम

इस दिन भगवान श्री राम के साथ माता सीता की भी पूजा करें. इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है.