गुजरात के वलसाड जिले में बीती रात एक केमिकल कंपनी में ब्लास्ट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि सरिगाम जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित कंपनी में सोमवार रात करीब 11 बजे ब्लास्ट हुआ। फिलहाल धमाके का कारण पता नहीं चल सका है। वलसाड के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पेट्रो केमिकल कंपनी में ब्लास्ट होने के बाद आग लग गई। उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। हालांकि, इमारत में अलग-अलग तरह के केमिकल रखे होने की वजह से आग बुझाने के लिए पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया।

केमिकल फैक्ट्री में ब्लास्ट की वजह भी अभी सामने नहीं आ पाई है। इसके अलावा फैक्ट्री के अंदर फंसे कामगारों की स्थिति भी अभी साफ नहीं है। पुलिस का कहना है कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पुलिस की टीम अंदर फंसे लोगों के रेस्क्यू की कोशिशों में जुटी है।