रोमी यति भानपुरा 

भानपुरा    भानपुरा नि.प्र. भारत विकास परिषद शाखा भानपुरा के बड़ी संख्या में उपस्थित महिला पुरुषों व परिजनों ने अविस्मरणीय रूप से पूरे उत्साह के साथ फाग महोत्सव को आनंद पूर्वक मनाया। सदैव स्मरणीय रहने वाला यह महोत्सव वर्षों तक आयोजन में शामिल जनों को नई ऊर्जा, प्रेम, भाईचारा व सेवा के भाव से ओतप्रोत रखेगा। आयोजन में स्वाद, संगीत एवं स्नेह के रंगो के द्वारा भारत विकास परिषद् ने 27 मार्च रविवार साय: 7:00 बजे  फाग उत्सव नगर के झालावाड़ रोड स्थित प्रेम ग्रंथ गार्डन में मनाया | उत्सव के दौरान परिषद्  परिवारजन स्नेहभोज के बाद ढोल की थाप पर थिरके एवं एक दुसरे को रंग गुलाल लगाकर आपस में फाग उत्सव की शुभकामनाएँ तथा बधाईयां दी। आयोजन में बाबुल्दा म्युजिकल ग्रुप द्वारा फाग गीतों, भजन एंव देश भक्ति के गीतों की मुकेश प्रजापति, कपिल राठौर आदि ने शानदार प्रस्तुतियां दी इसकी के साथ परिषद् के सदस्य शेखर वधवा ने भी ट्रेक पर गीतों की प्रस्तुति दी तथा श्रीनाथ उपाध्याय द्वारा शिव स्तुति की गई | क्षेत्रिय विधायक परिषद् के संरक्षक देवीलाल धाकड ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि भारत विकास परिषद् की परिवारिक सदस्यता रहती है इसमें सेवा के साथ हमारी संस्कृति से जुड़े प्रकल्प है जो समाज में सेवा एवं संस्कार देते है | आज हम समाज को सेवा एवं समभाव से ऊँचाई पर ले जा सकते है | कोमल कोरिया ने कहा परिषद् के सदस्यों ने उत्सव को स्नेह की उर्जा से तरबतर कर  दिया जो सदैव स्मरणीय रहेंगा | जीवन सभी को मिलता है परन्तु इसका महत्व तब बढ़ जाता है जब निस्वार्थ स्नेह के रंगो से खुशियाँ बाटे आनन्द मनाये | परिषद् के सचिव सुरेश जैन ने बताया कि भौतिक सुखों में हम हमारी परम्पराओं से दूर होते जा रहे है ऐसे में परिषद् के कार्यक्रम जीवन में हर्ष-उल्लास का समावेश करते है | इस अवसर सनातन धर्म मण्डल के अध्यक्ष लालचन्द रुद्रवाल, पोरवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश सेठिया गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष श्रीनाथ उपाध्याय, सुभाष भंडारी, अशोक भालिया, कुतुब उद्दीन लोखण्ड वाला, विजय चोरडिया, पदम सेठी, विजय जैन, मनीष फरक्या, ललित नाहर, दिनेश रूद्रवाल, मनोहर सेठिया, गोपाल पाटीदार, मनीष जैन, ओमप्रकाश काला, अमित हरसोला, अंतिम चोरडिया, विशाल चोरडिया एवं महिला  प्रमुख चंदन चोरडिया, महिला सदस्य अंजना कोरिया, अलका चोरडिया, रीना दुबे, गायत्री भारद्वाज, सुनीता जैन आदि सदस्य उपस्थित थे |  कार्यक्रम का संचालन भीमसेन वधवा ने किया तथा आभार संस्था के अध्यक्ष प्रदीप जैन माना |