नीमच से राजेश भंडारी

प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर से जामुनिया स्थित देवस्थान चारभुजा मन्दिर मरम्मत हेतु 4.65 लाख की मांग का पत्र सोपा

नीमच। 17 मार्च /    मप्र में भाजपा सरकार की सतत चौथी पारी में विकास की गति चरम पर है, सरकार द्वारा गांव गांव में सड़को का जाल फैलाया जा रहा है, इसी कड़ी में विधायक श्री परिहार अपनी आवाज बजट सत्र में बुलंद कर क्षेत्रवासियों की मांगों को सदन में रख पूर्ण करने का कार्य बखूबी कर रहे है । इसी कड़ी में श्री परिहार ने ग्रामवासियो की विगत लंबे समय से मांग पर आधारित ग्राम दोबड़ से भादवामाता सरवानिया महाराज के अनेक गांवों को जोड़ने वाली सड़क 1 किमी के डामरीकरण हेतु सदन में मांग की, उल्लेखनीय है कि यह मार्ग पूरी तरह जीर्ण शीर्ण होकर खराब हो चुका है जिसके निर्माण से यहां से आने जाने वाले किसानों को अपनी फसल मंडी में ले जाने एवं अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्कूल आने जाने एवं दोबड़, रायसिंहपुरा आदि ग्राम के रहवासियों के आवागमन में सुलभता हो सकेगी । इसी के साथ, प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर से नीमच विधानसभा के ग्राम पंचायत -जमुनियाकला में शासन संधारित देवस्थान श्री चारभुजा मंदिर जो कि, काफी ग्राम जीर्णशीर्ण होने के कारण इसके मरम्मत की महत्ती आवश्यकता महसूस की जा रही है । यह मंदिर ग्रामवासियों की आस्था का प्रतिक है और विकास यात्रा के दौरान ग्रामवासियों द्वारा इस मंदिर का मरम्मत कार्य कराये जाने की प्राथमिकता पर काफी जोर दिया  था, इसी को ध्यान में रखते हुए मंदिर के मरम्मत हेतु राशि रुपये 4.65 लाख रुपये का प्राक्कलन भी जनपद पंचायत नीमच के माध्यम से तैयार करवाया गया है, ग्रामीणों की आत्था को दृष्टिगत रखते हुए शासन संधारित देवस्थान - श्री चारभुजा मंदिर की मरम्मत हेतु राशि रुपये 4.65 लाख स्वीकृत करने हेतु अनुरोध पत्र श्री परिहार ने सुश्री उषा ठाकुर को सोपा।