उदयपुर । उदयपुर इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कर्ड योजना में अनुजा निगम की ओर सेे भी ऋण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक गिरीश भटनागर ने बताया कि इस योजना के तहत् अनुजा निगम को भी बतौर वित्तीय संस्था अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र आवेदकों को ऋण देने हेतु अधिकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि गत तीन माह में अनुजा निगम आवेदकों से पत्रावली तैयार कराकर अब तक 233 आवेदकों को 35 लाख के ऋण वितरीत कर लाभान्वित किया है। अनुजा निगम कार्यालय अपने प्रयास निरन्तर जारी रखे हुए है। उन्होंने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि अनुजा निगम से ऋण प्राप्त करने हेतु चैक बुक होना आवश्यक है।