महाराष्‍ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के सत्‍ता से बाहर होने के बाद भी मुश्‍क‍िलें कम होती नहीं द‍िख रही हैं. उद्धव ठाकरे गुट के ल‍िए अब एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो  ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी के परिवार को नोटिस दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACB ने साल्वी की पत्नी, भाई समेत परिवार के तीन सदस्यों को पूछताछ के लिए 20 मार्च को बुलाया है। 

बताते चलें क‍ि एसीबी की ओर से प‍िछले साल द‍िसंबर में भी साल्‍वी से करीब साढ़े चार घंटे की पूछताछ अलीबाग स्‍थ‍ित ब्‍यूरो कार्यालय में की थी. एसीबी अवैध संपत्‍त‍ि के मामले में जांच कर रही है. साल्वी इस पर कह चुके हैं क‍ि एसीबी उनके ख‍िलाफ गलत कार्रवाई कर रही है. उऩका कहना है कि यह सब कुछ बीजेपी के इशारों पर साजिश के तहत क‍िया जा रहा है. लेक‍िन इससे वह न‍िराश नहीं हैं. वह आगे भी जांच का सामना करेंगे.